Advertisement

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, कई वाहनों को भारी नुकसान

Uttarakhand landslide: ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में प्रकृति का कहर बरपा रही है. यहां भारी बारिश के कारण जबरदस्त भूस्खलन हुआ है. इस दौरान कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है.

 ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन
प्रवीण सेमवाल
  • ऋषिकेश,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

Weather Update: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं. ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में प्रकृति का कहर बरपा रही है. यहां भारी बारिश के कारण जबरदस्त भूस्खलन हुआ है, जिससे कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. भूस्खलन के बाद हाईवे के किनारे कई वाहन अटक गए हैं.  दरअसल, बोल्डर गिरने से वाहनों को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा इलाकों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद भूस्खलन की घटनाओं की आशंका से कई जगहों पर राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं.

फिलहाल, देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा (यूपी) नरवाना, बरवाला, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है. 


यूपी, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है.

Advertisement

राजस्थान में बारिश से आफत

गुजरात के सौराष्ट्र के भावनगर, राजकोट, गोंडल में भारी बारिश के चलते अब नदीयां उफान पर हैं. सौराष्ट्र की जीवन रेखा शेत्रुंजी डैम देर रात ऑवरफ्लो हो गया. भावनगर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की वजह से शेत्रुंजी बांध लबालब भर गया. जिस वजह से आज सुबह डैम के 59 गेट को 2 फीट तक खोल दिया गया है. डैम के ऑवरफ्लो होने के चलते तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. निचले इलाकों के 17 गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

वहीं राजकोट जिले में भी बारिश लगातार जारी हैं. जिस के चलते राजकोट की गोंडल नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अगले 48 घंटे सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के इलाकों में भारी बारिश होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement