Advertisement

Weather Updates: कश्मीर में कई जगह भूस्खलन, दबे मकान, दिल्ली में अगले 24 घंटे में फिर बारिश का अलर्ट

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 9 जनवरी को शहर में 'बहुत हल्की बारिश' हो सकती है. वहीं, बर्फबारी के बीच आज जम्मू कश्मीर के कई जिलों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है. 

Weather Updates, IMD alert, Delhi Weather, Rain Prediction Weather Updates, IMD alert, Delhi Weather, Rain Prediction
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है और उत्तर भारत में घने कोहरे ने मुसीबत बढ़ा दी है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं. जम्मू श्रीनगर हाइवे बर्फ की मोटी परत की वजह से लगातार 5वें दिन भी ठप रहा. ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. आज जम्मू कश्मीर के कई जिलों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है. 

Advertisement

वहीं मैदानी इलाकों में आज से बादल राहत दे सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज से आसमान साफ हो सकता है लेकिन इसी के साथ शीतलहर की वापसी भी होगी. पंजाब-हरियाणा में ज्यादा मुश्किल हो सकती है, दिल्ली और राजस्थान भी शीतलहर की जद में आएंगे. दिल्ली में कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी घट कर 300 मीटर हो गई. वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तकरीबन चार सप्ताह में सबसे ज्यादा है. 

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

बादल छाए रहने की वजह से पिछले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आसमान में बादल छाए रहने से पृथ्वी से परावर्तित होने वाली अवरक्त किरणों में से कुछ वापस धरती की ओर लौट जाती हैं, जिससे धरती गर्म होती है. मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बुधवार तक लगातार 4 दिन बारिश हुई है. 

Advertisement

तापमान में हो सकती है गिरावट

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 9 जनवरी को शहर में 'बहुत हल्की बारिश' हो सकती है. उसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मैदानी इलाके में बर्फीले पहाड़ों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

देखें आजतक लाइव टीवी

कश्मीर में पिछले 4 दिन की रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी ने भले ही लोगों की दिक्कतें बढ़ाई हों लेकिन इस बर्फबारी ने पर्यटकों को कश्मीर की ओर आकर्षित किया है, जहां एक तरफ कश्मीर में फंसे पर्यटक इस बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. वहीं देश भर में कश्मीर की बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक रास्ते खुलने के इंतजार में हैं.

कश्मीर में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 7 दिनों के लिए शुष्क मौसम का पूर्वानुमान लगाया है. घाटी में फिर से सड़क, पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल करने का काम जारी है. घाटी में हो रही बर्फबारी ने परिवहन पर ब्रेक लगा दिया था. लगातार रास्तों को साफ करने का काम चल रहा है, जिसके बाद अब जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. कई दिनों से बंद एयरपोर्ट सेवा फिर से बहाल होनी शुरू हो गई है. रनवे साफ हुआ तो फ्लाइट्स ने उड़ान भरना शुरू कर दिया. पांच दिनों से श्रीनगर में उड़ानें बंद थीं.

Advertisement

पारा शून्य से नीचे

जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों में पारा शून्य से नीचे है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8, पहलगाम में माइनस 2.5 और गुलमर्ग में माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.0, करगिल में माइनस 12.6 और द्रास में माइनस 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच गुरेज सेक्टर में बर्फीला तूफान आया लेकिन राहत की खबर ये रही कि इस तूफान में जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

श्रीनगर में बर्फबारी

सफेद चादर में लिपटा उत्तराखंड

घाटी के पूंछ, डोडा, अनंतनाग बांदीपुरा, कुपवाड़ा में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है. कुदरत ने उत्तराखंड को सफेद चादर में लपेट दिया है. चमोली में लैंडस्लाइड और बर्फबारी की वजह से बड़ा संकट पैदा हो गया है. हनुमान चट्टी से बदरीनाथ तक भारी बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए हैं. लोगों की आवाजाही को देखते हुए सड़कों से बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर चलाया गया है. जेसीबी मशीन लगाकर बर्फ को साफ किया जा रहा है.

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप तो है ही, मगर कुदरत का कहर भी यहां बरप रहा है. मोरी ब्लॉक में भयानक भूस्खलन हुआ है, जिसमें दो मकान ध्वस्त हो गए हैं, मकान ध्वस्त होने से एक महिला भी बुरी तरह घायल हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement