Advertisement

Weather Forecast Updates: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और गहराया, कई राज्‍यों में भारी बारिश, अलर्ट जारी

ओडिशा में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. भुवनेश्वर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं, दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश का खतरा बरकरार है.

Deep depression in bay of bengal Deep depression in bay of bengal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार की सुबह हुई बारिश ने ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 

कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, घरों में पानी घुस गया है. हैदराबाद में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया है.

Advertisement

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव के कारण विदर्भ, कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा के इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा और विदर्भ के दूर-दराज क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है.

ओडिशा में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. भुवनेश्वर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं, दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश का खतरा बरकरार है.

आईएमडी ने कहा, 'बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. अगले 12 घंटे में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इस दौरान, 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं.'

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार शाम से ही बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. मंगलवार शाम तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में समुद्र में हालात 'खराब' रहेंगे. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement