Advertisement

वैलेंटाइन डे पर CCD संस्थापक के बेटे संग हुई कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी की शादी

बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड स्थित होटल शेरेटन में दोनों की शादी संपन्न हुई. दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ विवाह की रस्में अदा कीं. अमर्त्य हेगड़े कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं.

डीके शिवकुमार की बेटी ने रचाई शादी.(फोटो-आजतक) डीके शिवकुमार की बेटी ने रचाई शादी.(फोटो-आजतक)
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • एसएम कृष्ण के नाती हैं अमर्त्य
  • नवंबर में हुई थी दोनों की सगाई
  • शादी में पहुंचे कई दिग्गज नेता

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े से 14 फरवरी को संपन्न हुई. बेंगलुरु में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियां शादी में शिरकत करते नजर आए. 

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के व्हाइट फील्ड स्थित होटल शेरेटन में दोनों की शादी संपन्न हुई. दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ विवाह की रस्में अदा कीं. अमर्त्य हेगड़े कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्ण के नाती हैं. 

Advertisement

एसएम कृष्ण यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. साल 2017 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे पहले 19 नवंबर 2020 को दोनों की सगाई हुई थी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हुए. इस दौरान शिवकुमार और येदियुरप्पा एक दूसरे का हाथ थामे भी नजर आए.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया था ऐश्वर्या का नाम

डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या का नाम भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आ चुका है. बीते साल प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार से पूछताछ के दौरान ऐशवर्या से भी पूछताछ की थी. इस दौरान डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था.

शिवकुमार पर अपनी बेटी के नाम करोड़ों की संपत्ति के निवेश का आरोप लगा था. चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में डीके शिवकुमार ने अपनी बेटी के नाम 108 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी दी थी और खुद की संपत्ति 618 करोड़ रुपये बताई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement