Advertisement

पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में डीजे के जेनरेटर से वाहन में दौड़ा करंट, जलपेश जा रहे 10 कांवड़ियों की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपेश में प्रसिद्ध शिवमंदिर है. बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त पिकअप वाहन में सवार होकर जलपेश जा रहे थे. लेकिन कूचबिहार के मेखलीगंज के चंगराबंध में वाहन में लगे डीजे के जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया. इस हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग जख्मी हो गए.

वाहन में करंट दौड़ने से लोगों की जान गई है. वाहन में करंट दौड़ने से लोगों की जान गई है.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई. जलपेश में शिवमंदिर है, बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त वहीं जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए. 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग जख्मी हो गए हैं.इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 लोगों की जान गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा.


 

 

घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई. माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो करंट फैला. इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था.

घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने 19 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया. जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है.

Advertisement

एएसपी वर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement