Advertisement

पश्चिम बंगाल: शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा के पोल्ट्री फ़ार्म में गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई आग, ये है वजह

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाक़े में शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा के पोल्ट्री फ़ार्म में ग़ुस्साए ग्रामीणों ने आग लगा दी. पिछले दो दिनों से संदेशखाली इलाक़े में ग्रामीण ख़ासतौर पर महिलाएं शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल नेताओं के खिलाफ विरोध पर उतारू हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाक़े में शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा के पोल्ट्री फ़ार्म में ग़ुस्साए ग्रामीणों ने आग लगा दी. पिछले दो दिनों से संदेशखाली इलाक़े में ग्रामीण ख़ासतौर पर महिलाएं शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल नेताओं के खिलाफ विरोध पर उतारू हैं. दो दिन पहले यहां तृणमूल और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प भी हुई थी, जहां तृणमूल वर्कर्स को पानी में कूदकर जान बचानी पड़ी थी. ग्रामीणों का कहना है कि तृणमूल के कुछ नेता सालों से उनपर अत्याचार करते आ रहे हैं और उन्हें गिरफ़्तार किया जाये. विरोध को देखते हुए इलाक़े में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. फिर भी आज ग्रामीणों ने तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा के पोल्ट्री फ़ार्म में आग लगा दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MOTN: पश्चिम बंगाल में TMC-BJP में कितनी सीटों का अंतर, श्वेता सिंह के साथ जानें वोटर्स का म‍िजाज

बंगाल में क्या है सियासी समीकरण
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का हाल जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 43.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी नीत एनडीए के खाते में 40 फीसदी वोट आ सकते हैं, अगर बात कांग्रेस+ की करें तो पार्टी के खाते में 9.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के मुताबिक बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी को 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 19 तो कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें: 'एक विधायक तो है नहीं...' ममता बनर्जी ने फिर झटके के साथ किया राहुल गांधी का पश्चिम बंगाल में वेलकम

Advertisement

बता दें कि ममता ने बनर्जी ने ऐलान किया था कि टीएमसी बंगाल में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस लिहाज से सिर्फ टीएमसी के खाते में 43.5 फीसदी वोट आ सकता है. लेकिन बीजेपी नीत एनडीए का वोट शेयर भी टीएमसी के लगभग बराबर ही है. जबकि इंडिया गठबंधन को सिर्फ 9.2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए 18 सीटें जीत ली थीं. हालांकि सबसे ज्यादा सीटें ममता की टीएमसी के खाते में गई थीं, लेकिन बीजेपी ने सभी को चौंकाया था. इस लोकसभा चुनाव में सर्वे के मुताबिक टीएमसी 22 सीटें जीत रही है, लेकिन एनडीए की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोतरी हो सकती है. NDA 19 सीटें जीत सकती है. टीएमसी और बीजेपी के बीच सिर्फ 3 सीटों का अंतर नजर आ रहा है. लेकिन इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलती दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement