Advertisement

पैगंबर पर विवादित टिप्पणीः पश्चिम बंगाल से असम तक बवाल... मुर्शिदाबाद में लूटपाट, नादिया में ट्रेन में तोड़-फोड़

पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है. रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और नादिया में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. वहीं असम में धारा 144 लागू कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुए पश्चिम बंगाल में रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुए
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता/कछार,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • नूपुर शर्मा ने की थी विवादित टिप्पणी
  • असम में धारा 144 लागू कर दी गई है

नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पश्चिम बंगाल और असम में विरोध प्रदर्शन हुए. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लूटपाट भी की है. वहीं असम के कछार जिले में लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बार फिर से हिंसक प्रदर्शन हुए. मुर्शिदाबाद में लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने इलाके के घर और दुकानों में लूटपाट की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. यहां पर लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन हुआ है. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े. वहीं नदिया जिले के बेथुआडहरी स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने एक लोकल ट्रेन में तोड़फोड़ की. 

जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद के रेजिनगर और शक्तिपुर में 15 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने शक्तिपुर में भी हिंसक प्रदर्शन किया था.इससे पहले बेलडांगा थाने पर शुक्रवार रात पथराव के बाद बेलडांगा में धारा 144 लागू कर दी गई थी.

पुलिस के मुताबिक नदिया के बेथुआ डहरी में सैकड़ों लोग नेशनल हाईवे 34 पर आ गए. प्रदर्शकारियों ने जाम लगा दिया. जब पुलिस ने जब लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा तो कुछ लोग बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और वहां खड़ी एक ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस और जीआरपी जब मौके पर पहुंची तो उपद्रवी बेथुआ डहरी अस्पताल इलाके में पहुंच गए. वहां पर भी कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की सूचना है. हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शकारियों को खदेड़ा. इस दौरान लगभग एक घंटे तक नेशनल हाईवे और रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही.

Advertisement

वहीं, असम के कछार जिले में भी कई संगठनों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि जब तक धारा 144 लागू रहेगी. तब तक कोई भी संगठन सभा या जुलूस का आयोजन नहीं कर सकेगा. वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कछार में शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.

हावड़ा खड़गपुर मार्ग किया था प्रदर्शन


इससे पहले पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगेल स्टेशन पर प्रदर्शन किया था. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के एस आनंद ने बताया था कि प्रदर्शनकारियों द्वारा चेंगेल स्टेशन पर प्रदर्शन किए जाने के कारण हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर लोकल व लंबी दूरी की गाड़ियां खड़ी होने से यातायात प्रभावित है. इसके बाद यात्री विभिन्न स्टेशनों पर इंतजार कर रहे हैं. हावड़ा के उलबेरिया में 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
 

(इनपुट- दिलीप कुमार सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement