Advertisement

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से मारी टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) हो गया है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं. इससे कई बोगियां पटरी से उतर गईं. ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

Train Accident. Train Accident.
अनुपम मिश्रा
  • बांकुड़ा,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा हो गया है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ. घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें आईं हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आज तड़के चार बजे हुआ है. सूत्रों ने बताया कि एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए. घटना के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए. लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए.

यहां देखें वीडियो

'क्या रही हादसे की वजह, अभी स्पष्ट नहीं'

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं. हादसे का कारण क्या रहा और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. इस हादसे से आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस डिवीजन से गुजर सकें.

Advertisement

बता दें कि आद्रा रेलवे डिवीजन (ADRA) पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में सेवाएं देता है. इनमें पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं. इसी के साथ झारखंड के 3 जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement