Advertisement

बंगाल: बिरयानी खाने से मर्दों की मर्दाना शक्ति पर असर, TMC नेता ने बंद करवा दीं दो दुकानें

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में ये कहकर बिरयानी की दो दुकानें बंद करवा दी गईं कि इसे खाने से मर्दों की मर्दाना शक्ति पर असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने ऐसे आरोप लगाए थे जिसके बाद कूचबिहार म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष और तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया.

बिरयानी की दो दुकानें बंद करवाई गईं (सांकेतिक) बिरयानी की दो दुकानें बंद करवाई गईं (सांकेतिक)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

बिरयानी खाने से मर्दों की मर्दाना शक्ति को नुक़सान पहुंचता है. इसी आरोप के बाद पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बिरयानी की दो दुकानों को बंद करा दिया गया. कूचबिहार म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष और तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया. पिछले कई दिनों से स्थाननीय लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही थीं, उसके बाद मौके पर पहुंचकर पाया गया कि दुकानदारों के पास कोई लाइसेंस नहीं था, ऐसे में उनकी दुकानें बंद करवा दी गईं.

Advertisement

अभियान चलाने के दौरान रबिंद्रनाथ घोष ने कहा कि पिछले कई दिनों से इलाक़े के लोगों की शिकायत आ रही थी कि ये दुकानों में बिरयानी बनाने में न जाने किन मसालों को इस्तेमाल हो रहा है कि पुरुषों का पौरुष कमज़ोर होता जा रहा है. रबिंद्रनाथ के मुताबिक़ पिछले कुछ दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश से लोग आकर यहां बिरयानी बेच रहे हैं. यहां रात रात भर हो हल्ला होता है, ऐसे में इन सब शिकायतों के बाद हमने यहां आकर पाया कि दुकानों के पास ट्रेड लाइसेन्स नहीं है. ऐसे में दुकानों को बंद कर दिया गया.

जिन दुकानों को बंद किया गया है, उनके मालिकों ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनकी तरफ से तमाम तरह के लगाए गए आरोपों पर भी कोई सफाई पेश नहीं की गई. इससे पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई देखी गई है, जगह अलग होती है, राज्य दूसरे रहते हैं, लेकिन दुकानों को बंद होता देखा गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement