Advertisement

पश्चिम बंगाल: BJP ने सात वरिष्ठ नेताओं को दी 6-6 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी, अमित शाह जल्द करेंगे बैठक

अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही सियासत गरमाने लगी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने 7 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इन सभी 7 नेताओं को 6- 6 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • BJP ने 7 वरिष्ठ नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी
  • गृह मंत्री अमित शाह जल्द बैठक कर करेंगे चर्चा
  • गजेंद्र शेखावत-अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं के नाम शामिल

अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही राज्य की सियासत गरमाने लगी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने 7 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. इन सभी 7 नेताओं को 6- 6 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.

जिन सात नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, मनसुख मंडविया, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, केशव प्रसाद मौर्या और नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री के बंगाल दौरे के वक्त इन सभी सात नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे. अमित शाह इस बैठक के दौरान इन नेताओं को बताएंगे कि किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी नेताओं को जिस लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है, वहां कम से कम 10 से 15 दिन तक चुनावी रणनीति के तहत संगठन काम देखने के साथ-साथ ये लोग केंद्र के साथ कोऑर्डिनेशन भी देखेंगे. इतना ही नहीं ये सभी नेता गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष को समय-समय पर रिपोर्ट करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करने के लिए निर्वाचन उप आयुक्त डॉ सुदीप जैन कोलकाता पहुंच गए हैं. 17 से 18 दिसंबर तक वह प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement