Advertisement

पश्चिम बंगाल: घर में मिला बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट का शव, पार्टी ने TMC पर लगाया हत्या का आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ये हत्या की है. बीजेपी का आरोप है कि दीपक को कई दिनों से धमकियां दी जा रही थीं. फिलहाल पुलिस इन आरोपों के आधार पर भी सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है.

बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर उठे सवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर) बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर उठे सवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या मानकर चल रही है तो वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दरअसल, मामला पश्चिम मिदनापुर के सबंग का है. यहां बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट दीपक सामंत के तौर पर हुई है.

Advertisement

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ये हत्या की है. बीजेपी का आरोप है कि दीपक को कई दिनों से धमकियां दी जा रही थीं. फिलहाल पुलिस इन आरोपों के आधार पर भी सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दीपक का शव उसके घर से बरामद हुआ है. दीपक के गले में फंदा पाया गया. उसका कमरा अंदर से बंद था. कुछ दिनों से दीपक और उसके भाई के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही थी. ये हत्या नहीं. पुलिस इसे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का मामला मान रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement