Advertisement

बंगाल: मवेशी तस्करी घोटाले में CBI की जांच तेज, चार BSF अफसरों को समन

पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों से पहले मवेशी तस्करी घोटाला चर्चा का विषय बन रहा है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब बीएसएफ के कुछ अफसरों को समन भेजा है.

 मवेशी तस्करी घोटाले में सीबीआई का एक्शन (सांकेतिक तस्वीर) मवेशी तस्करी घोटाले में सीबीआई का एक्शन (सांकेतिक तस्वीर)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में CBI का एक्शन
  • पूछताछ के लिए बीएसएफ अफसरों को समन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सामने आए मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर जांच तेज हो गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में एक्शन लिया है और चार BSF अफसरों को समन भेजा है. मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई के सामने इन चारों अफसरों को इसी हफ्ते पेश होना है.
 
बता दें कि भारत और बांग्लादेश की सीमा पर लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी की बात सामने आई थी, जिसमें स्थानीय अफसरों, नेताओं के शामिल होने की बात भी सामने आई. इतना ही नहीं, सीबीआई ने कुछ वक्त पहले BSF के एक अफसर को भी गिरफ्तार किया था. 

अब सीबीआई ने बीएसएफ के चार अफसरों, जिसमें एक DIG भी शामिल हैं, उन्हें समन किया है. DIG के अलावा दो असिस्टेंट कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट को बुलाया गया है. 

दरअसल, पिछले हफ्ते ही BSF की ओर से एक रिपोर्ट सीबीआई को दी गई है. जिसमें उन सभी अधिकारियों की जानकारी है, जो 2015-2018 के बीच बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV 

सीबीआई की जांच इस मामले में लगातार जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कुछ अन्य बीएसएफ अफसरों को समन किया जा सकता है. 

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. बंगाल में घुसपैठ के साथ-साथ अब मवेशी तस्करी का मामला भी चर्चा में आने लगा है और सीमा से सटे इलाकों में ये एक अहम मुद्दा बना है. 

गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी के कथित सरगना इनामुल हक ने पिछले हफ्ते ही CBI की अदालत में सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement