Advertisement

पश्चिम बंगाल: CID ​​ने गिरफ्तार झारखंड विधायक के घर छापा मारा, 5 लाख रुपये नकदी और SUV बरामद

सीआईडी ​​की एक टीम ने झारखंड के जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के आवास पर छापा मारा और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस एसयूवी का इस्तेमाल कोलकाता से 75 लाख रुपये नकद लाने के लिए किया गया था. जामताड़ा शहर के लालबाजार इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं.

झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को कोलकाता पुलिस ने कैश के साथ गिरफ्तार किया था. (फाइल फोटो) झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को कोलकाता पुलिस ने कैश के साथ गिरफ्तार किया था. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रांची,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

पश्चिम बंगाल की सीआईडी ​​ने बुधवार को झारखंड में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कोलकाता में नकदी जब्त मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार तीन में से एक विधायक के घर जामताड़ा में छापा मारा. वहां से पांच लाख रुपये और एक एसयूवी कार बरामद की. यहां विधायक के परिजन से पूछताछ भी की गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीआईडी ​​की एक टीम ने झारखंड के जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के आवास पर छापा मारा और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस एसयूवी का इस्तेमाल कोलकाता से 75 लाख रुपये नकद लाने के लिए किया गया था. जामताड़ा शहर के लालबाजार इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. ये एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. हमने अंसारी के घर छापे के दौरान 5 लाख रुपये (नकद में) भी जब्त किए हैं.

Advertisement

कोलकाता में पकड़े गए थे झारखंड के विधायक
बता दें कि 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस विधायक अंसारी के अलावा दो अन्य MLAs राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को गिरफ्तार किया था. उनकी कार से 49 लाख रुपये नकदी जब्त की थी. ये सभी इस कार से यात्रा कर रहे थे.

कारोबारी की भी हुई थी गिरफ्तारी
बाद में सीआईडी ​​ने जांच अपने हाथ में ली और छापेमार कार्रवाई शुरू की. इस मामले में सीआईडी ने कारोबारी महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महेंद्र अग्रवाल ने कथित तौर पर तीनों विधायकों को जब्त नकदी दी थी.

झारखंड सरकार गिराने का प्रयास: कांग्रेस 
झारखंड में झामुमो नेतृत्व की सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की ये साजिश है. वह
विधायकों को 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करके हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

बीजेपी ने दावों को खारिज किया
कांग्रेस ने इस साजिश में कथित तौर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नाम का घसीटा है. हालांकि, इन आरोपों को भाजपा ने खारिज कर दिया. बीजेपी का कहना था कि कांग्रेस नकदी मिलने के बाद अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement