Advertisement

मालदा: मछली कारोबारी निकला धनकुबेर, CID के छापे में मिला 1 करोड़ 39 लाख कैश

सीआईडी की टीम ने तलाशी के दौरान 1 करोड़ 39 लाख 3 हजार रुपये बरामद किए. आरोपी जय प्रकाश साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बरामद की गई राशि अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार से कमाई गई है. मामले की जांच फिलहाल जारी है.

मछली व्यापारी के घर से बरामद रकम मछली व्यापारी के घर से बरामद रकम
aajtak.in
  • पश्चिम बंगाल,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीआईडी ने एक मछली कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान बरामद हुई रकम के बारे में जिसको भी जानकारी मिली वह हैरान रह गया.लोग जिसे मामूली मछली कारोबारी समझ रहे थे, वो तो धनकुबेर निकला.

मछली कारोबारी के घर छापेमारी में एक करोड़ 39 लाख रुपये बरामद हुए हैं. टीम ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि यह रकम अवैध नशे के कारोबार से अर्जित की गई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
मछली कारोबारी के घर से बरामद रुपये

घर में छिपाकर रखी थी नगदी
सीआईडी को सूचना मिली थी कि मछली कारोबारी प्रकाश साहा ने घर में अवैध नकदी छिपाकर रखी है. सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी. तलाशी के दौरान 1 करोड़ 39 लाख 3 हजार रुपये बरामद किए गए. आरोपी जय प्रकाश साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि नकद राशि अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार से कमाई गई है.

(रिपोर्ट- राजेश साहा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement