Advertisement

बंगालः सीएम ममता ने मंच से उछाला फुटबॉल, बोलीं- पूरा देश बोल रहा 'खेला होबे'

सीएम ममता बनर्जी ने आह्वान किया कि 'खेला होबे' को अमर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि 'खेला होबे' समूचे देश में लोकप्रिय हो चुका है. आज सारा देश 'खेला होबे' बोल रहा है. पार्लियामेंट में भी बोला जा रहा है.

सीएम ममता ने किया खेला होबे दिवस कार्यक्रम का आगाज सीएम ममता ने किया खेला होबे दिवस कार्यक्रम का आगाज
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • ममता ने 'खेला होबे' को अमर बनाने का किया आह्वान
  • 16 अगस्त को मनाया जाएगा 'खेला होबे' दिवस

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान एक नारा खूब गूंजा. नारा था सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का 'खेला होबे'. इस नारे को पूरे देश में इतनी लोकप्रियता मिली कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने दीवारों पर इसका भोजपुरी वर्जन लिखवा दिया- अब यूपी में खेला होई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से भी यूपी में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है- यूपी में खेला ना होई.

Advertisement

बंगाल के चुनाव बीतने के बाद टीएमसी सरकार बनाने की हैट्रिक लगा चुकी है लेकिन इस लोकप्रिय नारे को छोड़ने के मूड में नहीं नजर आ रही. अब पश्चिम बंगाल सरकार 16 अगस्त को 'खेला होबे' दिवस मनाने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 अगस्त को इस आयोजन को हरी झंडी दिखा दी. ममता बनर्जी ने मंच से फुटबॉल उछालकर खेला होबे कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया.

इस दौरान उत्साह से लबरेज नजर आईं सीएम ममता बनर्जी ने आह्वान किया कि खेला होबे को अमर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि खेला होबे समूचे देश में लोकप्रिय हो चुका है. आज सारा देश खेला होबे बोल रहा है. पार्लियामेंट में भी खेला होबे बोला जा रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि दिल्ली में भी खेला होबे बोला जा रहा है. ऐसे में हमें इस नाम को और आगे ले जाना होगा और इसे अमर बनाना होगा.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि खेला श्री योजना के तहत पहले ही 25000 क्लबों को पांच-पांच लाख दिए जा चुके हैं. खेला होबे प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक बड़े क्लब को सौ फुटबॉल दी जाएगी. ये फुटबॉल जोई परियोजना के तहत महिलाओं ने तैयार किया है. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 16 अगस्त को प्रत्येक क्लब को 15 हजार रुपये नकद और 10 फुटबॉल दिए जाएंगे. इसके लिए एक लाख फुटबॉल तैयार की गई है. 

सीएम ममता मंच से भीड़ की तरफ फुटबॉल उछालती भी नजर आईं. इसे लेकर पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि खेला होबे अब महज स्लोगन नहीं है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल क्लबों को फुटबॉल देकर और खेला होबे दिवस मनाकर टीएमसी यह संदेश देना चाहती है कि बीजेपी के खिलाफ हमारी लड़ाई या खेला जारी रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement