Advertisement

बंगाल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- राज्य के मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री के कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद बनर्जी का काफिला गवर्नर हाउस में दाखिल हुआ और मुख्यमंत्री ने पीएम से शिष्टाचार मुलाकात की.

पीएम मोदी से सीएम ममता बनर्जी ने मुलाकात की पीएम मोदी से सीएम ममता बनर्जी ने मुलाकात की
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार शाम राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की और इसे प्रोटोकॉल के तहत शिष्टाचार मुलाकात बताया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य के लंबित बकाए का मुद्दा भी उठाया. हमने कई चीजों पर चर्चा की. हमने राजनीति से हटकर अलग-अलग चीजों पर बात की. उन्हें मिठाई खिलाई.

पीटीआई के मुताबिक बैठक के बाद बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से बातचीत करने के अलावा राज्य के मुद्दों का जिक्र किया. राज्य को केंद्र के बकाये के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर, जिसे सत्तारूढ़ टीएमसी अक्सर उठाती रही है, बनर्जी ने कहा, "मैंने वह मामला भी उठाया था."

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री के कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद बनर्जी का काफिला गवर्नर हाउस में दाखिल हुआ और मुख्यमंत्री ने पीएम से शिष्टाचार मुलाकात की.

सोशल मीडिया एक्स पर बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि उन्होंने राजभवन में पीएम का स्वागत किया. बोस दिन की शुरुआत में आरामबाग में प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, जहां मोदी ने 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया था.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने के लिए की मांग करने के लिए नई दिल्ली में मोदी से मुलाकात की थी. टीएमसी के मुताबिक केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement