
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी सादगी और कड़े राजनीतिक तेवर वाली महिला के रूप में जाना जाता है. अब ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को फिट रखने के लिए वर्क आउट करती हुई नजर आ रहीं हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ममता बनर्जी ट्रेड मिल पर पसीना बहाती हुईं नजर आ रही हैं. ट्रेडमिल पर चलने के दौरान उन्होंने अपने पालूत कुत्ते को भी हाथ में उठा रखा है. उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
ममता बनर्जी का ये वर्कआउट वीडियो जो भी देख रहा है उनकी तारीफ कर रहा है क्योंकि इस उम्र में भी वो खुद को फिट बनाए रखने के लिए कोशिश करती हुईं नजर आ रही हैं.
वहीं अगर वर्कआउट के इतर ममता बनर्जी की राजनीति की बात करें तो वो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की मुहिम में शामिल हो गई हैं. बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि था वो चाहती हैं कि बीजेपी हीरो से जीरो बन जाए.
उन्होंने नीतीश कुमार से मिलने के बाद कहा था, 'हम चाहते हैं बीजेपी जीरो बन जाए, बहुत बड़ा हीरो बन गया कोई कुछ नहीं करके. हमलोग सब एक साथ हैं. हम तो पहले से ही कह चुके हैं कि हमारा इसमें कोई ऐतराज नहीं है, हम चाहते हैं बीजेपी जीरो बन जाए.'