Advertisement

'बोलता है ठोक दो, ठोक दो, अगर हम एक हो जाएं तो...', ईद की मुबारकबाद देकर बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि हम लोकतंत्र चाहते हैं, लेकिन वो देश में NRC ला रहे हैं. ममता ने कहा कि हम दंगा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम लोकतंत्र की रक्षा करने में विफल रहे, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा.

12 अप्रैल को कोलकाता में हुई एक इफ्तार पार्टी में ममता बनर्जी (फाइल फोटो- पीटीआई) 12 अप्रैल को कोलकाता में हुई एक इफ्तार पार्टी में ममता बनर्जी (फाइल फोटो- पीटीआई)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम दंगा नहीं चाहते, हम टकराव नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं. हम देश को बांटना नहीं चाहते. मैं मर जाऊंगी, लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी. लेकिन कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि हम मुस्लिम वोट तोड़ देंगे, लेकिन यह संभव नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता.

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैं धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी.उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर, यह तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में सत्ता में कौन आएगा. आइए हम वादा करें कि हम विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होंगे और लड़ेंगे. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी मिलकर अगले चुनाव में उन्हें वोट दें. अगर हम लोकतंत्र की रक्षा करने में विफल रहे, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा. आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है.

ममता ने NRC के मुद्दे को लेकर कहा कि वह इसे लागू करना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. ममता ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि एक नेता वह होता है, जो बांटने वाले के खिलाफ जाकर सभी का ध्यान रखता है. लेकिन वह हमें बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि उनकी दादागिरी और जुमला बंद हो. ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि वो बोलते हैं कि ठोक दो, ठोक दो.... अरे क्या ठोक दो? अगर हम एक हो जाएंगे तो तुम्हारी कुर्सी गिर जाएगी. 

Advertisement

इस दौरान ममता ने बिलकिस बानो मुद्दे को लेकर कहा कि इस केस में सभी को रिहा कर दिया गया है, लेकिन हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे. नेताओं को हमेशा एकता बनाकर रखनी चाहिए. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि हमें शक्ति प्रदान करें. अगर हम एकजुट रहेंगे तो मुझे यकीन है कि वो सत्ता से बेदखल हो जाएंगे.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि मैं बंगाल में हर जगह जाती हूं. मैं कहूंगी कि आप सभी ईद का आनंद लें. खुशियां मनाएं. आप सभी को ईद मुबारक. डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कोई भी असामाजिक तत्व कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. हम देश बनाएंगे, हम मिलकर विश्व बनाएंगे. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग चिंता न करें. हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं. हम दंगा और टकराव नहीं करते. हम शांति चाहते हैं. 

(इनपुट- अनिर्बान)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement