
पश्चिम बंगाल में कोरोना लॉकडाउन को 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए तमाम पाबंदियों को अभी हटाने का फैसला नहीं लिया है. लोकल ट्रेने भी बंद रहेंगी और स्कूल खोलने पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन इन पाबंदियों के बीच कुछ ऐसी रियायतें हैं जो पश्चिम बंगाल के लोगों को राहत दे सकती है.
पश्चिम बंगाल में क्या खुला क्या बंद?
अब बंगाल में सिनेमा हॉलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. ऐसे में लंबे समय से बंद रहे सिनेमा हॉल अब खुल पाएंगे. लेकिन शर्त ये रखी गई है कि सिर्फ पचास प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ ही इन्हें खोला जाएगा. सिनेमा हॉल के अलावा ओपन थिएटर भी अब खुल जाएंगे. इसके अलावा अब सरकारी कार्यक्रमों को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. खुले एरिया में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा. वहीं अब स्विमिंग पूल भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. ऐसे में आम आदमी के लिए राहत वाले कई कदम उठा लिए गए हैं.
व्यापारियों को राहत
राज्य सरकार की तरफ से व्यापारियों को कई तरह की छूट दी गई है. अब राज्य की तमाम दुकानें और रेस्टोरेंट रात के साढ़े दस बजे तक खुल सकेंगे. पहले इन्हें सिर्फ 8 बजे तक खोलने की अनुमति मिल रही थी. लेकिन स्पष्ट कर दिया गया है कि 10.30 के बाद किसी भी दुकान को खुले रहने की अनुमति नहीं मिलेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी.
जारी किए गए आदेश में ऑफिस में सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया है. कहा गया है कि ऑफिस हेड की ये जिम्मेदारी रहेगी कि समय-समय पर ऑफिस का सैनिटाइजेशन होता रहे. वहीं तमाम कोरोना नियमों का पालन होना भी जरूरी रहेगा.
लोकल ट्रेनें रहेंगी बंद
वैसे इन गाइलाइन से पहले गुरुवार को भी राज्य सरकार की तरफ से अहम जानकारी दी गई थी. खुद सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में तब तक लोकल ट्रेनों को हरी झंडी नहीं दिखाई जा सकती जब तक गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग जाए. ऐसे में पश्चिम बंगाल में अभी पाबंदियों का दौर जारी है, कुछ राहतें जरूर हैं लेकिन सख्ती भी देखने को मिल रही है.