Advertisement

पश्चिम बंगाल: ईद का गिफ्ट दिलाने के बहाने पत्नी को बुलाया, फिर बेरहमी से हत्या कर जला दी बॉडी, आरोपी अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना के फाल्टा में बुढ़ा गांव में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी. पुलिस ने उसके पति गोलाम अली शेख को गिरफ्तार कर लिया है. घरेलू विवाद के चलते उसके पति ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी को ईद का कपड़ा दिलाने के बहाने बुलाया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी पति को किया गया अरेस्ट आरोपी पति को किया गया अरेस्ट
सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा के बुढ़ा गांव में एक महिला का जला हुआ शव मिलने का मामला सामने आया है. डायमंज हार्बर पुलिस ने हत्या के आरोपी उसके पति, गोलाम अली शेख, को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था.

महिला की पहचान उसके परिजनों ने एक सिल्वर चेन, अधजली सलवार कमीज और उसके पास मिले जूते की मदद से की. मृतका पिछले सालभर से घरेलू कलह के कारण अपने मायके में, जो बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में रह रही थी. शनिवार को डायमंड हार्बर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मिथुन कुमार डे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की जानकारी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बलिया में शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर विवाद, 15 साल के नाबालिग की हत्या

ईद के कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया!

परिवार के मुताबिल, गोलाम अली ने अपनी पत्नी को ईद के सामान दिलाने के बहाने मिलने बुलाया था. मंगलवार को वह उसे बाइक पर बखराहाटी क्षेत्र से लेकर गया. आरोप है कि उस रात गोलाम अली ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी. अपराध छुपाने के लिए उसने शव को गांव के एक सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया और उसी रात अपने काम पर लौट गया.

ससुर के साथ की गाली गलौज तो ग्रामीण ने की पिटाई

गोलाम पेशे से दर्जी था और अपने ससुर के इलाके में काम करता था. मृतक महिला के पिता को जब उस रात अपनी बेटी नहीं मिली तो उन्होंने अपने दामाद गोलाम से जानकारी मांगी, लेकिन गोलाम ने गाली-गलौज की, जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.  महिला के परिजन फाल्टा पुलिस स्टेशन पहुंचे. मिली शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि उसी रात गुलाम अली ने अपनी पत्नी पर शारीरिक हमला किया और उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 6 साल से छात्रा के साथ लिव इन में था शिक्षक, अनबन हुई तो कर दी हत्या, फिर जला दिया शव

आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने बाद में खुलासा किया कि गोलाम अली शेख ने वैवाहिक कलह के कारण नाराजगी के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गोलाम अली शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. (इनपुट - प्रसनजीत साहा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement