
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा के बुढ़ा गांव में एक महिला का जला हुआ शव मिलने का मामला सामने आया है. डायमंज हार्बर पुलिस ने हत्या के आरोपी उसके पति, गोलाम अली शेख, को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था.
महिला की पहचान उसके परिजनों ने एक सिल्वर चेन, अधजली सलवार कमीज और उसके पास मिले जूते की मदद से की. मृतका पिछले सालभर से घरेलू कलह के कारण अपने मायके में, जो बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में रह रही थी. शनिवार को डायमंड हार्बर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मिथुन कुमार डे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: बलिया में शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर विवाद, 15 साल के नाबालिग की हत्या
ईद के कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया!
परिवार के मुताबिल, गोलाम अली ने अपनी पत्नी को ईद के सामान दिलाने के बहाने मिलने बुलाया था. मंगलवार को वह उसे बाइक पर बखराहाटी क्षेत्र से लेकर गया. आरोप है कि उस रात गोलाम अली ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी. अपराध छुपाने के लिए उसने शव को गांव के एक सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया और उसी रात अपने काम पर लौट गया.
ससुर के साथ की गाली गलौज तो ग्रामीण ने की पिटाई
गोलाम पेशे से दर्जी था और अपने ससुर के इलाके में काम करता था. मृतक महिला के पिता को जब उस रात अपनी बेटी नहीं मिली तो उन्होंने अपने दामाद गोलाम से जानकारी मांगी, लेकिन गोलाम ने गाली-गलौज की, जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. महिला के परिजन फाल्टा पुलिस स्टेशन पहुंचे. मिली शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि उसी रात गुलाम अली ने अपनी पत्नी पर शारीरिक हमला किया और उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 6 साल से छात्रा के साथ लिव इन में था शिक्षक, अनबन हुई तो कर दी हत्या, फिर जला दिया शव
आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने बाद में खुलासा किया कि गोलाम अली शेख ने वैवाहिक कलह के कारण नाराजगी के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गोलाम अली शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. (इनपुट - प्रसनजीत साहा)