Advertisement

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अब CID करेगी केस की जांच

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा को लेकर एक्शन तेज हो गया है. हिंसा की जांच अब CID करेगी. राम नवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए. राज्यपाल ने CM से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. हिंसा के बाद हावड़ा में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई थीं.

रामनवमी पर हावड़ा में हिंसा (फोटो- पीटीआई) रामनवमी पर हावड़ा में हिंसा (फोटो- पीटीआई)
ऋतिक
  • हावड़ा,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई है. साथ ही रात में कई घंटों तक ठप रहने के बाद अब इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं. हिंसा प्रभावित इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. हावड़ा के कुछ हिस्सों में धारा-144 लागू है. इस घटना की जांच अब CID करेगी.

Advertisement

रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान ही हिंसा हुई. हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई. लेकिन बाद के कुछ वीडियोज जरूर सामने आए हैं. वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया, ये वीडियो में साफ दिख रहा है. इसके अलावा वहां पथराव भी हुआ था. हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस पिकेट और रिजर्व बल अभी तैनात है. वहीं रात में कई घंटों तक इंटरनेट को बैन कर दिया गया था. 

घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे आंख और कान खुले हैं. मुझे सब दिख रहा. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी. मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है.' ममता ने आगे हावड़ा हिंसा को दंगे का नाम दिया. वह बोलीं, 'मैंने सुना है कि हावड़ा में दंगा हुआ है.' उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कुछ अफसरों की ओर से ढिलाई बरती गई है. झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और स्थिति का जायजा लिया था. 
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement