Advertisement

पश्चिम बंगाल में हर पांचवां शख्स कोरोना पॉजिटिव! 24 घंटे में 10774 केस

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,784 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब 6,88,956 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
अनुपम मिश्रा/सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • 24 घंटों में 10,784 नए मामले सामने आए
  • बंगाल में 58 लोगों की मौत हुई
  • कोलकाता में एक दिन में 2,500 से ज्यादा मामले

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है और इस बीच राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना का प्रसार इतनी तेजी से हो रहा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना टेस्ट में हर पांचवां इंसान पॉजिटिव हो रहा है. संक्रमण के मामले में बंगाल में पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार हुआ है.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,784 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब 6,88,956 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 5,616 लोग महामारी से ठीक हुए.

Advertisement

राज्य में अब तक कुल 6,14,750 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 58 और मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 10,710 हो गया है. राज्य में फिलहाल 63,496 एक्टिव केस हैं.

वहीं राजधानी कोलकाता में महज एक दिन में 2,500 से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 50 हजार के आसपास टेस्ट हुए हैं यानी हर पांचवां टेस्ट में पॉजिटिव हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement