Advertisement

पश्चिम बंगाल: हुगली के TMC दफ्तर में लगी भयंकर आग, जलकर राख हो गया पूरा ऑफिस

पश्चिम बंगाल में हुगली स्थित तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि TMC का पूरा ऑफिस जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड में पार्टी ऑफिस में रखे गए दो टेलीविजन, भारी संख्या में पार्टी के फेस्टून, बैनर और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. 

हुगली के TMC दफ्तर में लगी आग हुगली के TMC दफ्तर में लगी आग
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

पश्चिम बंगाल में हुगली के आरामबाग के बातानल इलाके में स्थित तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि TMC का पूरा ऑफिस जलकर खाक हो गया. दमकल कर्मियों के कई घंटों के प्रयास से हालांकि बेकाबू आग को तो काबू में कर लिया गया, लेकिन इस अग्निकांड में पार्टी ऑफिस में रखे गए दो टेलीविजन, भारी संख्या में पार्टी के फेस्टून, बैनर और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. 

Advertisement

टीएमसी पार्टी ऑफिस के संस्थापक और स्थानीय तृणमूल नेता कांचन मुंशी ने बताया कि यह महज कोई दुर्घटना नहीं बल्कि समाजविरोधियों की खुराफाती करतूत है. पार्टी के तरफ से पुलिस को इस मामले में जांच करके इस साजिश में शामिल अभियुक्तों की पहचान करके उन्हें उचित सजा देने की मांग की गई है. 

ऐसे मिली सूचना

उन्होंने बताया कि सबसे पहले इस घटना की खबर उन्हें स्थानीय पार्टी के कर्मियों ने दी, जबकि पुलिस और प्रशासन को इस घटना की खबर पार्टी ऑफिस से कुछ दूर ड्यूटी कर रहे सिविक वॉलिंटियर के सिपाहियों ने दी.

अचानक निकलने लगीं आग की लपटें

इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी शेख अल्ताफ ने बताया कि अचानक पार्टी ऑफिस से आग की तेज लपटें निकलने लगीं, बचाव में वे लोग चीख पुकार करने लगे और अपनी तरफ से उन्होंने बाल्टी भर भर के पानी फेंककर आग को बुझाने की कोशिश की. 

Advertisement

पूरे इलाके में फैल गई आग

लेकिन आग की लपटें विकराल रूप धारण कर चुकी थीं, जब दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तब जाकर आग को काबू में किया जा सका. गनीमत रही की बेकाबू आग को पार्टी ऑफिस के नजदीक घास फूस के अंबार तक फैलने से पहले ही दमकल कर्मियों ने काबू में कर लिया. वरना पूरा इलाका बेकाबू आग के आगोश में चला जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement