Advertisement

पश्चिम बंगाल: एडेनोवायरस से बढ़ती मौत के बीच ममता बनर्जी ने बच्चों को दी मास्क पहनने की सलाह

मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में बच्चों के क्रिटिकल केयर यूनिट एडेनोवायरस से पीड़ित बच्चों से भरे हुए हैं. राज्य में कई बच्चे एडेनोवायरस से संक्रमित हुए हैं और कई की जान चली गई है. ममता बनर्जी ने सलाह दी है कि बच्चे घबराएं नहीं और जरूरी एहतियात बरतें.

ममता बनर्जी- फाइल फोटो ममता बनर्जी- फाइल फोटो
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में एडेनोवायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी है. राज्य में कई बच्चे एडेनोवायरस से संक्रमित हुए हैं और कई की जान चली गई है. ममता बनर्जी ने सलाह दी है कि बच्चे घबराएं नहीं और जरूरी एहतियात बरतें. उन्होंने कहा कि एडेनोवायरस के कारण जिन 19 बच्चों की मौत हुई है, उन्हें पहले से अन्य बीमारियां भी थीं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा कि अगर बच्चे को खांसी और जुकाम है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती हो जाएं.

संयुक्त राष्ट्र (US) रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, एडेनोवायरस एक प्रकार का वायरस है जो शरीर में हल्के से गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसका असर विशेष रूप से सांस लेने वाली नली में होता है. वायरस किसी भी उम्र के बच्चों को संक्रमित कर सकता है, हालांकि ये नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में अधिक होता है.

एडेनोवायरस हल्के से गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. गंभीर लक्षणों में सामान्य सर्दी या फ्लू, बुखार, गले में खराश, तेज ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, गुलाबी आंख ये हो सकता है. जिन बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है या जिनका सांस लेने या हृदय संबंधी समस्याओं का इतिहास रहा है, उनके एडेनोवायरस संक्रमण से पीड़ित होने की संभावना अधिक होती है.

Advertisement

मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में बच्चों के क्रिटिकल केयर यूनिट एडेनोवायरस से पीड़ित बच्चों से भरे हुए हैं. हर जिले में स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एडेनोवायरस के मामलों से निपटने के लिए सतर्क रहने और आवश्यक बुनियादी ढांचे और उपकरणों के साथ तैयार रहने को कहा गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement