Advertisement

अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, तीन दिन में दूसरी मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ शनिवार को एक बार फिर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. राज्यपाल धनखड़ दिल्ली दौरे पर हैं और आज कोलकाता लौटेंगे.

दो दिन पहले भी शाह से मिले थे राज्यपाल (फोटो-ट्विटर) दो दिन पहले भी शाह से मिले थे राज्यपाल (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • शाह के घर पहुंचे जगदीप धनखड़
  • 17 जून को भी की थी मुलाकात

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली दौरे पर हैं और शनिवार को कोलकाता के लिए रवाना होंगे. लेकिन उससे पहले वो गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. तीन दिन में ये शाह के साथ उनकी ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले जगदीप धनखड़ ने 17 जून को भी शाह से मुलाकात की थी.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर अमित शाह से मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता लौटने से पहले वो 11 बजे अमित शाह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे. इससे पहले 17 जून को भी उन्होंने मुलाकात की थी.

Advertisement

तीन दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाकात की.

बंगाल में सियासत तेज
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दिल्ली दौरे को लेकर बंगाल में सियासत तेज हो गई है. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने हैं. दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल का रिमोट गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement