Advertisement

ममता बनर्जी के घर घुसने वाले हाफिजुल जा चुका बांग्लादेश, ऐसे जुटाता था CM की जानकारी

हाल ही में सीएम ममता बनर्जी के सरकारी आवास में सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया था. पुलिस के मुताबिक, हाफिजुल ने सुरक्षा में सेंध लगाई और सीएम आवास में घुस गया था.

कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक हाफिजुल नाम का व्यक्ति घुस आया था. कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक हाफिजुल नाम का व्यक्ति घुस आया था.
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • कोलकाता में सीएम ममता के घर में घुस आया था हाफिजुल
  • आरोपी के सीएम आवास में घुसने के कारण पता लगा रही पुलिस

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसने वाले हाफिजुल ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि वह पिछली दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश भी गया था. आरोपी 11 सिम कार्ड यूज करता था. हाफिजुल ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने सीएम आवास में घुसने से पहले रैकी थी.

बता दें कि हाल ही में सीएम ममता बनर्जी के सरकारी आवास में सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया था. पुलिस के मुताबिक, हाफिजुल ने सुरक्षा में सेंध लगाई और सीएम आवास में घुस गया था.

Advertisement

11 सिम इस्तेमाल करता था हाफिजुल

हाफिजुल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिसमें सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला है कि हाफिजुल 11 सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. वह पिछली दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश भी गया था. ममता बनर्जी के घर में घुसने से पहले कई बार हाफिजुल ने रैकी भी की थी. 

बच्चों को लालच देकर जुटाता था जानकारी

ममता के घर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए इलाके के बच्चों को चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक पिलाया करता था. ममता के घर की तस्वीरें वॉट्सएप के जरिए भेजने का भी खुलासा हो रहा है. 

अंधेरे में घुस आया था हाफिजुल

सोमवार को हाफिजुल को अलीपुर अदालत में पेशी किया गया. इस दौरान पुलिस की तरफ से ये खुलासा किए गए हैं. लगभग 8 दिन पहले हाफिजुल को ममता बनर्जी के घर के भीतर से पकड़ा गया था. रात के अंधेरे में हाफिजुल ममता के घर की सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अंदर घुस गया था. शुरुआत में हाफिजुल ने मानसिक मरीज का नाटक किया था.

Advertisement

आवास में घुसने का इरादा जान रही पुलिस

3 जुलाई को कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में हाफिजुल नाम का व्यक्ति घुस आया था. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीएम आवास में घुसने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सीएम आवास और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी तत्काल कदम उठाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement