Advertisement

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA में 3 फीसदी का इजाफा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में 2023-2024 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के लिए अतिरिक्त तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने जा रही है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले मार्च के वेतन से बढ़ा हुआ डीए मिलने लगेगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और रिटायर हो चुके लोगों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का बजट वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में पेश किया. 

उन्होंने विधानसभा में राज्य सरकार का बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के लिए अतिरिक्त तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने जा रही है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले मार्च के वेतन से बढ़ा हुआ डीए मिलने लगेगा. सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें दो साल के लिए चाय बागानों पर कृषि आयकर माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव है.

इस बार बजट संबोधन में कई बड़े ऐलान किए गए, जिनमें नए कारोबारों और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को मदद पहुंचाने के सुझाव दिए गए. 
बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्चाचार्य ने युवा उद्यमियों के लिए 350 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का भी ऐलान किया. 

बता दें कि पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोलकाता में बंगाल विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की गई थी. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा था कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद भी संशोधित महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement