Advertisement

जर्मन लड़के पर आया बंगाली बाला का दिल, शादी में ट्रेडिशनल डांस कर जमकर झूमे विदेशी बाराती

पश्चिम बंगाल के हुगली की एक युवती ने जर्मनी के युवक के साथ धूमधाम से शादी रचाई. युवती 8 साल पहले जर्मनी इंटर्नशिप करने पहुंची थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. बंगाल में हुए इस विवाह कार्यक्रम में सावताली और आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया.

जर्मन युवक से बंगाली छोरी ने रचाई शादी. जर्मन युवक से बंगाली छोरी ने रचाई शादी.
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की एक युवती ने जर्मन युवक के साथ धूमधाम से शादी रचाई है. युवती 8 साल पहले नौकरी की इंटर्नशिप करने जर्मनी गई थी, जहां उसकी मुलाकात वहीं के युवक से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने बंगाल में स्थानीय रीति- रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी रचा ली.

दरअसल, हुगली जिले के चूचूड़ा की युवती त्रिया चट्टोपाध्याय 8 साल पहले जर्मनी गई थी. इसी दौरान वहीं के रहने वाले युवक Daniyel से त्रिया को प्यार हो गया. पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. 8 वर्षों के दौरान त्रिया जर्मनी की संस्कृति और जर्मनी के लोगों के रहन सहन से पूरी तरह से रूबरू हो गई.

Advertisement

वहीं, डेनियल भारतीय विशेषकर बंगाली संस्कृति से बिल्कुल अनभिज्ञ था. त्रिया ने बताया कि डेनियल की इच्छा थी कि वह भारत के बंगाल में आकर यहां की संस्कृति से रूबरू हो, और इसके बाद ही वह शादी करे. 

इसके बाद डेनियल भारत आ गया. यहां कुछ दिन रहने के बाद त्रिया ने अपने पैतृक घर चूचूड़ा के छादनातला इलाके में बंगाली संस्कृति एवं रीति रिवाज के अनुसार डेनियल से शादी रचाई. इस शादी समारोह में डेनियल के साथ-साथ उसके परिवार वाले भी शामिल हुए.

शादी समारोह में सावताली एवं आदिवासी नृत्य भी हुआ. बंगाली पारंपरिक आदिवासी नृत्य करते हुए डेनियल के परिजन भी झूमते नजर आए. डेनियल ने बताया कि उनके और उनके परिवार वालों का भारत में पहली बार आना हुआ है. वह बंगाल के आतिथ्य सत्कार से अभिभूत हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement