Advertisement

ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी: दूल्हा बनने से पहले लड़के ने साथी मुसाफिरों को खिलाए व्यंजन, Video वायरल

इंडियन रेलवे की ट्रेन के अंदर हुई प्री-वेडिंग पार्टी में चावल- भात से लेकर लेबू, मिर्ची, खीरा, कटहल- चिंगरी की सब्जी, मछली का कालिया, चटनी, संदेश खीर, दही समेत अन्य भी लजीज बंगाली व्यंजन उपलब्ध थे. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों ने होने वाले नव वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए इस लजीज बंगाली खाने का भरपूर स्वाद उठाया.

ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी. ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी.
भोलानाथ साहा
  • हुगली ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में अब तक बारात, तीर्थयात्रा और किसी कार्यक्रम में जाने वाले यात्रियों को आपने देखा होगा. लेकिन अब एक लोकल ट्रेन के अंदर प्री-वेडिंग पार्टी देने के वीडियो और फोटोज सुर्खियां बटोर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का यह पूरा मामला है. 

हुगली में एक लोकल ट्रेन के अंदर विवाह से पहले आयोजित हुई प्रीतिभोज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. दरअसल, हुगली के तारकेश्वर के चपाडांगा निवासी राजेश दलुई नौकरी के सिलसिले में तारकेश्वर से हावड़ा (गाड़ी नंबर 37322 तारकेश्वर-हावड़ा) के बीच बरसों से नियमित यात्रा करते हैं. धीरे-धीरे उस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री उसके सगे संबंधियों से भी ज्यादा अपने हो गए. 

Advertisement

तारकेश्वर हावड़ा डाउन लोकल में सफर करने वाले सहयात्रियों को जब खबर मिली कि राजेश 1 मई के दिन जमालपुर की रहने वाले एक युवती के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं. बस फिर क्या था, ट्रेन के मुसाफिरों ने विवाह से कुछ दिन पहले राजेश की प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन किया और वो भी ट्रेन के अंदर. 

इस प्रीतिभोज में चावल- भात से लेकर लेबू, मिर्ची,  खीरा , कटहल- चिंगरी की सब्जी, मछली का कालिया,  चटनी, संदेश खीर, दही समेत अन्य भी लजीज बंगाली व्यंजन उपलब्ध थे. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों ने होने वाले नव वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए इस लजीज बंगाली खाने का भरपूर स्वाद उठाया. 

तारकेश्वर- हावड़ा लोकल ट्रेन के अंदर इस विवाह पूर्व प्रीतिभोज का वीडियो जब राजेश दलुई के सहयात्री अर्णब गोस्वामी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया, तो इस पोस्ट को लाइक और कमेंट करने वाले लोगों की होड़-सी मच गई. लोग इस अपनेपन से भरी प्री वेडिंग पार्टी की काफी तारीफ कर रहे हैं. देखें Video:-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement