Advertisement

बंगाल में नड्डा ने गिनाए ममता सरकार के भ्रष्टाचार, TMC पर किए तीखे वार

जेपी नड्डा इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा 'दीदी लोकतंत्र की बात करती हैं. क्या उन्होंने चुनाव के बाद हिंसा नहीं देखी? दीदी कृपया अपने बंगाल पर नजर डालें. सत्य की जीत होगी. हम लोकतांत्रिक संघर्ष करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए
ऋतिक
  • कोलकाता,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ममताजी कह रही थीं कि बंगाल में कोई भ्रष्टाचार नहीं है, लेकिन हम पूछते हैं कि उनके मंत्री पार्थ चटर्जी कहां हैं? अणुव्रत और उनकी बेटी इस वक्त कहां हैं? सारदा, कोयला और शिक्षक भ्रष्टाचार का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि ममता जी भ्रष्टाचार के सबूत मांगती हैं, अब मैं और क्या साबित करूं दीदी? क्या बंगाल में अम्फान भ्रष्टाचार, आवास भ्रष्टाचार नहीं हुआ? वह अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन कोलकाता में एक संगठनात्मक बैठक में बोल रहे थे.

Advertisement

इससे पहले जेपी नड्डा ने शनिवार को राजधानी कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य को 'जंगल राज' में बदलने का आरोप लगाया था. जबकि उन्होंने रविवार को कहा कि 'दीदी लोकतंत्र की बात करती हैं. क्या उन्होंने चुनाव के बाद हिंसा नहीं देखी? दीदी कृपया अपने बंगाल पर नजर डालें. सत्य की जीत होगी. हम लोकतांत्रिक संघर्ष करेंगे.


जेपी नड्डा ने रविवार को कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और उनसे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने को कहा. उन्होंने भाजपा के राज्य नेतृत्व से कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें. बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और सांसद शामिल हुए.

नड्डा ने पार्टी की संगठनात्मक ताकत का जायजा लिया. पार्टी के पंचायत चुनाव प्रदर्शन की रिपोर्ट देखी और उन जगहों पर वोट शेयर में गिरावट के बारे में जानकारी ली. जहां लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पार्टी नेताओं से केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और टीएमसी सरकार के "कुशासन को उजागर करने" के लिए भी कहा.

Advertisement

नड्डा ने शनिवार रात को एक बैठक की थी. इसके बाद रविवार सुबह दूसरी बैठक और दोपहर में नेशनल लाइब्रेरी में एक बैठक की. इससे पहले वह अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर भी पहुंचे. 2024 के चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि 2019 में बीजेपी ने राज्य की 42 में से 18 सीटें जीती थीं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement