Advertisement

पीड़िता की डायरी का गायब पन्ना खोलेगा कोलकाता कांड के राज! मौत से पहले मृतका ने क्या लिखा था?

कोलकाता रेप-मर्डर केस के क्राइम प्लेस से मृतका की डायरी बरामद हुई थी. इसके साथ ही उसी डायरी का एक पन्ना भी मिला था. दोनों को कोलकाता पुलिस ने पहले ही दिन जब्त कर लिया और सीबीआई को सौंप दिया. लेकिन मृतका ने डायरी में क्या लिखा था?

कोलकाता रेप-मर्डर केस में डायरी खोलेगी राज? कोलकाता रेप-मर्डर केस में डायरी खोलेगी राज?
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कोलकाता रेप-मर्डर मामले (Kolkata Rape Murder Case) में सीबीआई की जांच चल रही है. जांच एजेंसी 64 घंटे की पूछताछ पूरी कर चुकी है. वहीं, आज पुलिस के सामने संदीप घोष की पेशी होगी. इस बीच केस में एक नया पहलू सामने आया है. हॉस्पिटल में रेप और मर्डर वाली जगह से पुलिस को एक डायरी मिली थी, जो अब इस पूरी वारदात में अहम रोल अदा कर सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डायरी के ठीक बगल में उसी डायरी का एक पन्ना खुला पड़ा था, जिस पर कुछ लिखा हुआ था. 

Advertisement

डायरी के साथ ही उस पन्ने को भी कोलकाता पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में जब्त कर लिया था. लेकिन उस पन्ने पर आखिर लिखा क्या था? क्या लिखे गए शब्द उसी मृतक महिला डॉक्टर की लिखावट थी?

सूत्रों का कहना है कि शायद महिला डॉक्टर ने उसी रात अपनी मौत से पहले खुद ही पन्ने में लिखी होगी. बरामद किए जाने के बाद, कोलकाता पुलिस ने उसके माता-पिता को दिखाया और उनसे पूछा कि क्या यह उनकी बेटी की लिखावट है.

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: 'पुलिस कमिश्नर और दूसरे अफसरों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट...', कोलकाता कांड में अधीर रंजन की मांग

सूत्र ने बताया कि उन्होंने बेटी की लिखावट होने की हामी भरी है. लिखावट की दोबारा जांच करने के लिए उसी डायरी के दूसरे पन्नों से भी इसका मिलान किया गया और दोनों की लिखावट एक जैसी पाई गई. इसके बाद पन्ने को जब्त कर लिया गया. कोलकाता पुलिस के टॉप सूत्रों का दावा है कि पन्ने और डायरी को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

Advertisement

डायरी के पेज पर क्या लिखा था?

सूत्रों का कहना है कि महिला डॉक्टर शायद नियमित रूप से अपनी डायरी लिखती थी. वह क्या करना है, इसकी एक लिस्ट बनाती थी. उसने अपने सपनों को भी अपनी डायरी के पन्नों पर लिखा था. सूत्रों के मुताबिक, अपनी मौत से पहले महिला डॉक्टर ने पन्ने पर एक लिस्ट बनाई थी कि क्या करना है. वह कई प्राइवेट क्लीनिकों और मशहूर अस्पतालों में प्रैक्टिस करना चाहती थी.

इस लिस्ट में कोलकाता और बैरकपुर में स्थित कुछ अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक्स के नाम भी शामिल थे. सूत्रों का दावा है कि अपने चैंबर की लिस्ट के अलावा, मृतका ने लिखा कि वह आने वाले वक्त में वह मेडिकल में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है. वह गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए अच्छी तरह से स्टडी भी करना चाहती थी. यह उसकी महत्वाकांक्षाओं में से एक था. 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में प्रदर्शन जारी, सियासत पूरी... इंसाफ का इंतजार

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर ने बताया कि पेज में अपने माता-पिता की भलाई के लिए क्या प्लान बना रही थी. उसने माता-पिता से खुश और मुस्कुराते रहने का भी वादा किया था. सूत्रों का कहना है कि शायद मृतका ने सोने से ठीक पहले ये सभी वाक्य लिखे थे. शायद यही वजह है कि पेज को डायरी से हटा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement