Advertisement

पश्चिम बंगाल: नगर निगम चुनाव में हिंसा के विरोध में 28 फरवरी को BJP ने बुलाया बंद, कांग्रेस भी समर्थन में

बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टी के नेता मौसमी रॉय और प्रताप बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल के स्थानीय चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.

VIOLENCE VIOLENCE
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 28 फरवरी को बंगाल बंद का आह्वान
  • कांग्रेस भी BJP के समर्थन में

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव में हिंसा और गड़बड़ी के आरोप में बीजेपी ने 28 फरवरी को यानि कल 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया है.

पश्चिम बंगाल में आज 108 नगर निगम के लिए चुनाव हुआ. कई जगह से हिंसा और वोट में गड़बड़ी की खबरें आई. खासतौर पर मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली में कई जगह विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ मारपीट की घटना हुई. पुलिस के साथ भी कई जगह झड़पें हुई. बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट ने चुनाव में जबरदस्त हिंसा का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव में रिगिंग का भी आरोप लगाया है. बीजेपी के बुलाए बंगाल बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. 

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव को अवैध घोषित करते हुए बंगाल बंद का आह्वान किया. वहीं टीएमसी ने बीजेपी के बंगाल बंद का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की बेबसी बताया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टी के नेता मौसमी रॉय और प्रताप बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल के स्थानीय चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया था. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्य कांत की पीठ ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था, जिसने 27 फरवरी को होने वाले पश्चिम बंगाल की शेष 108 नगर पालिकाओं के आगामी चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement