Advertisement

नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ममता की याचिका पर सुनावई टली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से हार को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी है. ममता ने नंदीग्राम में पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल उठाया है. ममता की याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • नंदीग्राम के नतीजे का HC में दी गई चुनौती
  • ममता को हराकर शुभेंदु ने जीती है यह सीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से हार को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी. ममता ने नंदीग्राम में पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल उठाया. ममता की याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है. अब 24 जून को सुनवाई होगी. चुनाव के 46 दिन बाद ममता ने इस नतीजे को कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement

सुनवाई किसी दूसरे जज द्वारा की जाने की अपील

वहीं, ममता के वकील ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मामले की सुनवाई किसी दूसरे जज द्वारा की जाने की भी अपील की. आरोप लगाया कि मामले की सुनवाई कर रहे वर्तमान जज कौशिक चंदा बीजेपी के एक सक्रिय सदस्य हैं, जिससे मामले की सुनवाई के दौरान पूर्वाग्रह पैदा हो सकता है. 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई

इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा, बलात्कार की घटनाओं की SIT से जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने खुद को मामले से अलग कर लिया है. अब इस मामले की दूसरी बेंच सुनवाई करेगी. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा था. 

शुभेंदु ने ममता को नंदीग्राम से चुनाव हराया था 

Advertisement

दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव हरा दिया था. ऐसे में नंदीग्राम चुनाव परिणाम को लेकर अब सीएम ममता हाई कोर्ट पहुंच गई हैं. उन्होंने नंदीग्राम के चुनावी नतीजे को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. ममता ने चुनाव परिणाम के बाद ही आरोप लगाया था कि मतगणना में धांधली की गई है. 

सीएम ममता के इस कदम को लेकर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आई. अमित मालवीय ने कहा, "आप दो बार चुनाव कैसे हारते हैं? पहले चुनाव में और फिर एक हारे हुए व्यक्ति की तरह कोर्ट में जनमत को चुनौती देकर." मालवीय ने आगे कहा कि ममता बनर्जी को दो बार नंदीग्राम की हार का अपमान सहते देखना दिलचस्प होगा. 

गौरतलब है कि नंदीग्राम में मिली हार के बाद ही ममता ने बनर्जी कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगी. ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर की अपनी सीट छोड़ दी थी, लेकिन बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने यहां ममता को करीबी मुकाबले हरा दिया था. 

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग करते हुए वोटों की गिनती में अनियमितताओं का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया. नंदीग्राम सीट से शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 2 हजार से भी कम वोटों से हराया था. यहां माकपा की मीनाक्षी मुखर्जी तीसरे स्थान पर रहीं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement