Advertisement

कूचबिहार में TMC कार्यकर्ता को मारी गोली, मुर्शिदाबाद में हुआ था कांग्रेस नेता की मर्डर

कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान चली गोली एक कार्यकर्ता को लग गई. पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राज्य में हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता की भी गोली मारकर हत्या की गई है.

बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भी हिंसा जारी रही (Screen Grab). बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भी हिंसा जारी रही (Screen Grab).
अनुपम मिश्रा
  • कूचबिहार,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कर्मी की गोली मारकर हत्या के बाद अब कूचबिहार में भी टीएमसी कार्यकर्ता गोली मारी गई है. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान चली गोली लिपटन हक नाम का कार्यकर्ता को लग गई. लिपटन को पहले दिनहाटा के महकमा अस्पताल लाया गया था. गंभीर हालत होने के कारण उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

9 जून को मुर्शिदाबाद जिले के रतनपुर नवदीप गांव में शाम को अज्ञात हमालावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम फूलचांद शेख है. वह केरल में माइग्रेंट मजदूर है और वह 10 दिन पहले ही अपने गांव आया था. शाम के वक्त फूलचांद अपने दो दोस्तों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावारों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें फूलचांद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो कांग्रेस कार्यकर्ता मोनिका BB और नियाज शेख घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर ही है.

कांग्रेस ने TMC पर साधा था निशाना

कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा घटना के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने पहले ही कहा था कि पंचायत चुनाव में टीएमसी प्रशासन को साथ में लेकर मैदान में उतरेगी और वही हो रहा है. 2018 में भी पंचायत चुनाव में इस तरह खून का अध्याय लिखा गया था. नेताओं को नामांकन भरने नहीं दिया गया था. इस कारण टीएमसी ने करीब 30 हजार सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता था. आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव रक्तरंजित होगा. इसका उदाहरण आज नामांकन फाइल करने के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखा. अपने पत्र में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र किया और लिखा कि राज्य में सत्ता धारी पार्टी विपक्ष के नेताओं पर हमला करा रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है. राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की.

बीजेपी की राज्यपाल से मांग- तैनात करें केंद्रीय बल

सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पंचायत चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यपाल से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने राज्यपाल से ये अपील भी की है कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.

टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़े

वहीं, मुर्शिदाबाद के सालार में पंचायत चुनाव के लिए कैंडिडेट की सूची तैयार करने के दौरान टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए. भरतपुर से विधायक हुमायूँ कबीर और सालार से टीएमसी ब्लॉक प्रेसिडेंट के सदस्यों के बीच बहस के बाद झड़प हो गई. इसमें टीएमसी के 14 कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुरुवार को हुआ था चुनाव की तारीखों का ऐलान

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग ने आठ तारीख को ही पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान किया था. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे. वहीं, 11 जुलाई को काउंटिंग होगी. नौ जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरा जाएंगे. वहीं,15 जून नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement