Advertisement

Video: बूथ से बैलेट बॉक्स ही लेकर भागा लुटेरा... बंगाल पंचायत चुनाव में कायदे-कानून का बंटाधार

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है. वोटिंग के बीच सुबह से ही हिंसा देखने को मिल रही है. अलग-अलग जगहों पर टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएमआई के कार्यकर्ताओं में आमने-सामने की झड़प, विवाद और हिंसा हुई है. कहीं गोली चली है, तो कहीं बम बरसाए गए हैं.

कूचबिहार में एक युवक मतपेटी लेकर भाग गया. कूचबिहार में एक युवक मतपेटी लेकर भाग गया.
ऋत्तिक मंडल
  • कोलकाता,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था पानी मांग गई है. शुक्रवार से हिंसा का दौर शुरू हुआ और शनिवार को दिनभर हमले, बमबारी, गोलीबारी और चाकूबाजी घटनाएं सामने आती रहीं. वोटिंग के बीच हिंसा में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. गुंडई और दबंगई का आलम ऐसा रहा कि कई जगह बैलेट पेपर लूटे गए. उनमें आग लगा दी गई. कहीं पानी डालकर खराब कर दिया. कूच बिहार में तो एक युवक बैलेट बॉक्स ही छीनकर भाग गया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दी जा रही है. यहां तक कि लोगों को वोटिंग से रोकने के भी आरोप सामने आए हैं. कई जगह बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की तस्वीरें आईं. कूचबिहार की इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोपी युवक पहले मतपेटी छीनता है, फिर उसे हाथों में लेकर दौड़ लगा देता है. ये युवक खुलेआम मतपेटी लेकर भाग गया है. उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. घटना माथाभांगा की है. आरोपी के साथ एक अन्य शख्स भी भागते देखा गया.

बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 TMC, एक BJP, एक CPIM और एक कांग्रेस का कार्यकर्ता का नाम शामिल है. कई जगह गोलीबारी और बमबारी हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं. 

Advertisement

कहां-कितने लोग मरे

हिंसा की इन घटनाओं में मुर्शिदाबाद में 4 लोग मारे गए हैं. इसमें 3 टीएमसी और एक कांग्रेस का वर्कर शामिल है. कूचबिहार में 2 लोग मारे गए हैं. इनमें एक बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. पूर्वी बर्दवान में दो की जान गई है. इनमें एक सीपीएम और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. मालदा और दक्षिण 24 परगना में एक-एक टीएमसी कार्यकर्ता मारा गया है.

Bengal Panchayat Elections 2023 Live: TMC-6, BJP-1,CPM-1... बंगाल पंचायत चुनाव में 8 हत्याएं, बम और गोली से दहला मुर्शिदाबाद

उत्तर 24 परगना में गोलीबारी, मतपेटी में पानी डाला

उत्तर 24 परगना में टीएमसी और सीपीएम वर्कर्स में विवाद हो गया है और झड़प हुई है. सीपीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी वर्कर्स बाहरी लोगों को लेकर आई और इलाके में गोलीबारी की और ईंटें फेंकी. घटना राजारहाट ब्लॉक के जांगड़ा हटियारा ग्राम पंचायत 2 नंबर की है. विरोध में गौरांग नगर स्पोर्टिंग क्लब के बूथ नंबर 266 और 267 पर सीपीआईएम ने बूथ में घुसकर हमला किया. बूथ कक्ष को पूरी तरह तोड़ दिया है. आरोप है कि मतपेटी में पानी डाल दिया गया.

नादिया में भी लूटी गईं मतपेटियां

नादिया में ग्रामीणों ने मतपेटी को जला दिया है. बीजेपी ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. घटना चकदा ब्लॉक के घेतुगाछी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 251, 252, 253 की है. आरोप है कि रात के अंधेरे में मतपेटियां लूटी गईं और सुबह मतपेटियां सील कर दी गईं. टीएमसी के खिलाफ शिकायत की गई है. घटना के विरोध में बीजेपी ने शिमुराली-कालीबाजार स्टेट हाईवे पर मंडलहाट में सड़क जाम कर दी. उधर, ग्रामीणों ने कथित तौर पर मतपेटियां जला दीं. 

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव में 'गनतंत्र' का बोलबाला, वोटिंग के दौरान 8 मर्डर, गोलीबारी, बमबारी और बूथ कैप्चरिंग...

हुगली में उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी

हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई है. घटना का आरोप टीएमसी के वर्कर्स पर लगा है. कहा जा रहा है कि टीएमसी के वर्कर्स ने कथित तौर पर लड़की के माथे में गोली मारी है. घटना के बाद लड़की को कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पोलिंग बूथ पर तनाव बढ़ गया है. घटनास्थल से गोलियों और बम के खोखे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना दी गई है.  घटना से तारकेश्वर के माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के टिपना इलाके के लोग भयभीत हैं. निर्दलीय उम्मीदवार का नाम पिंटू सिंह है. वो टीएमसी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़ा हो गया था. पिंटू सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बंदूक की बट से पीटा. उनकी बेटी को गोली मार दी गई . टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है.

उत्तर 24 परगना में राज्यपाल का काफिला रोका गया

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में राज्यपाल सीवी आनंद बोस का काफिला रोका गया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, मैं सुबह से ही फील्ड में हूं. लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका. उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया. वोटिंग से रोके जाने के बारे में बताया. उन्हें मतदान केंद्रों पर जाना चाहिए. हम सभी के लिए चिंता का विषय है. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है. चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement