Advertisement

बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम में NIA की रेड, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा को देखते हुए एनआईए ने बीरभूम जिले में रेड डाली. टीएमसी प्रत्याशी के गोदामों पर आठ घंटे तक चली इस रेड में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

TMC उम्मीदवार के ठिकानों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद TMC उम्मीदवार के ठिकानों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा के दौर जारी है. इसको देखते हुए बीरभूम जिले के नलहाटी ब्लॉक में बुधवार सुबह एनआईए ने छापेमारी की है. इसमें टीएमसी उम्मीदवार के अवैध गोदान से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी प्रत्याशी के उस गोदाम से विस्फोटक सामग्री के अलावा काउंटी निर्मित पिस्तौल, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. आठ घंटे तक चले इस लंबे तलाशी अभियान के बाद एनआईए ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त कर लिए हैं.  

Advertisement

एनआईए सूत्रों का दावा है कि अवैध गोदाम का स्वामित्व मनोज घोष नामक व्यक्ति के पास है, जो आगामी पंचायत चुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार भी है. सूत्र ने आजतक को बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन उसे जल्द ही एनआईए के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया जाएगा. एनआईए ने  बीरभूम जिले में दो स्थानों पर अवैध गोदामों पर छापेमारी की.  

आरोपी मनोज घोष बहादुरपुर गांव में टीएमसी का सक्रिय नेता है. पंचायत चुनाव में पार्टी ने उसे प्रत्याशी बनाया है. पूरे गांव में उसके समर्थन में ढेरों पोस्टर लगे हुए हैं.  

प्रचार में लगा था टीएमसी प्रत्याशी, तभी हुई रेड

बुधवार को जब टीएमसी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में व्यस्त था, तब एनआईए की दो टीमें अलग-अलग जगहों पर गोदामों पर छापेमारी के लिए पहुंची. अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि मनोज घोष विशाल जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर बरामदगी मामले में भी आरोपी था, जिसकी जांच एजेंसी कर रही है. उसका नाम बीरभूम जिले से भारी विस्फोटक बरामदगी के बाद जांच के दायरे में आया है.

Advertisement

  

एनआईए की रेड के बाद आरोपी फरार

एनआईए सूत्र ने दावा किया कि बुधवार को तलाशी पूरी होने के बाद आरोपी का पता नहीं चल सका. उसे कोलकाता में एनआईए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया जाएगा. आरोपी लंबे समय से अवैध पत्थर खनने के कारोबार में शामिल है. उससे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement