Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव: बहिष्कार के बावजूद 95 फीसदी वोटिंग... HC ने दिए जांच के आदेश

बंगाल पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. इस बीच एक बूथ की वोटिंग पर सवाल उठे हैं. अब इसकी जांच कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को सौंप दी है.

मुर्शिदाबाद में वोटों की गिनती करते चुनाव आयोग के कर्मचारी (फोटो-PTI) मुर्शिदाबाद में वोटों की गिनती करते चुनाव आयोग के कर्मचारी (फोटो-PTI)
सुजाय घोष
  • कोलकाता,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ा संदेहास्पद मामला सामने आया है. यहां एक ऐसा बूथ है जिसके लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, बावजूद इसके वहां 95 फीसदी वोटिंग हुई है. अब हाईकोर्ट ने इसपर सवाल उठाए हैं और संबंधित अधिकारियों को जवाब-तलब किया है. अब बंगाल के डीजीपी को इसकी जांच सौंपी गई है.

बंगाल में राजारहाट एक इलाका पड़ता है. यहां जांगड़ा हटियारा नंबर 2 बूथ पर 95 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि यहां वोटर्स ने इसका बायकॉट किया हुआ था. ऐसा कैसे हुआ यह फिलहाल मिस्ट्री है. मामला जब कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा तो जस्टिस अमृता सिन्हा ने सवाल किया कि बायकॉट के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मतदान कैसे हो गया?

Advertisement

दरअसल, पूर्व मंत्री गौतम देव के बेटे सप्तऋषि देव ने इस मामले को कोर्ट में उठाया था. उन्होंने याचिका दायर करके फर्जी वोटिंग की आशंका जताई थी. आरोप लगाया गया था कि लिखित शिकायत के बावजूद प्रदेश चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसपर मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस अमृता सिन्हा ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजी) और आईजी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 

बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे क्या थे?

हिंसा के बीच हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दूसरे नंबर पर रही. पश्चिम बंगाल में 63229 ग्राम पंचायत हैं. इसमें से 38419 से ज्यादा पर TMC जीती. पिछले चुनाव में टीएमसी को 38118 सीटों पर जीत मिली थी.

Advertisement

वहीं बीजेपी जिसने पिछले चुनाव में बस 5779 सीट जीती थीं, वहीं इस बार उसके खाते में 13183 से ज्यादा सीट आईं.

पंचायत चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन था. दोनों दलों की सीटें बढ़ी हैं. लेफ्ट ने 2018 चुनाव में 1713 के मुकाबले अबकी 6400 से अधिक ग्राम पंचायतें सीटें जीतीं. कांग्रेस को भी पिछले चुनाव में 1066 के मुकाबले अबकी 3100 से अधिक सीटें मिलीं.

चुनाव वाले दिन 19 लोगों ने गंवाई जान

बंगाल के पंचायत चुनाव में खूब रक्तपात हुआ था. वोटिंग वाले दिन 24 घंटे के अंदर 19 लोगों की हत्या हो गई थी. इसके अलावा बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी सामने आई थी. कई जगह गोलीबारी, आगजनी भी हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement