Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता की लाश मिलने के बाद अब TMC कार्यकर्ता की हत्या, बंगाल में पंचायत चुनावों के बीच थम नहीं रही हिंसा

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने रविवार को बताया कि हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और एक काग्रेस कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. इससे पहले पुरुलिया जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ था.

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी (फाइल फोटो) बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में अब चार दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि पुरुलिया जिले में खेत में बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला था, जिसके बाद अब टीएमसी कार्यकर्ता की दक्षिण 24 परगना के बसंती में गोली मारकर हत्या कर दी गई.   

पुलिस ने रविवार को कहा कि हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और एक काग्रेस कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. टीएमसी कार्यकर्ता की पहचान 52 वर्षीय जियारुल मोहल्ला के रूप में हुई है, घर आते समय शनिवार की देर रात उनकी हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

वहीं मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में रविवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ शेख को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पंचायत उम्मीदवार के लिए प्रचार करते समय कुछ लोगों से विवाद के दौरान उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.  

इससे पहले पुरुलिया में एक 45 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता का शव खेतों में मिला था. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बंकिम हंसदा का शव उनके घर के पास ही खेतों में मिला है. वह रविवार की शाम से गायब थे और फिर उनका शव देर रात खेत में मिला. 

जानकारी के मुताबिक, बंकिम हंसदा एसटी समुदाय से थे और बीजेपी के बूथ स्तरीय महासचिव थे. बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि टीएमसी के गुंड़ों ने उनकी हत्या कर दी. वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की.  

Advertisement

पश्चिमी मिदनापुर में TMC के दो गुटों में झड़प 

पश्चिमी मिदनापुर में भी हिंसा जारी है. यहां टीएमसी के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई है, जिसमें पार्टी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. ये झड़प पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने को लेकर हुई, लेकिन इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.  

बांकुड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला 

बांकुड़ा में बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे को नुकसान पहुंचाने को लेकर हमला किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.  

टीएमसी कार्यकर्ता को मारी गोली 

दक्षिण 24 परगना के कुलतली में टीएमसी कार्यकर्ता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने देर रात ग्राम पंचायत उम्मीदवार कुतुबुद्दीन घोरानी पर फायरिंग की. उन्होंने दावा किया कि इस घटना के पीछे लेफ्ट फ्रंट है. जब मैं चुनाव प्रचार कर रहा था उसी दौरान मुझ पर फायरिंग की गई. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

बीजेपी कार्यकर्ता के घर के पास कई बम बरामद 

चुनाव से ठीक चार दिन पहले कूचबिहार जिले के बोकशिरहाट पुलिस स्टेशन के पास बीजेपी कार्यकर्ता के घर के पास से भारी संख्या में बम बरामद किए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मनमाने ढंग से बम गिराकर इलाके में दहशत पैदा करने का आरोप लगाया. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप से इनकार किया है. 

Advertisement

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या 

मुर्शिदाबाद में 9 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम फूलचांद शेख है. वह केरल में माइग्रेंट मजदूर है और वह 10 दिन पहले ही अपने गांव आया था. शाम के वक्त फूलचांद अपने दो दोस्तों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावारों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें फूलचांद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो कांग्रेस कार्यकर्ता मोनिका BB और नियाज शेख घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 

कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मारी  

इस घटना के बाद कूचबिहार में भी टीएमसी कार्यकर्ता गोली मारी गई. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान चली गोली लिपटन हक नाम का कार्यकर्ता को लग गई. 

बंगाल में 822 केंद्रीय सुरक्षाबल तैनात  

बंगाल में लगातार बढ़ रहीं हिंसक घटनाओं को देखते हुए राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है. इस समय राज्य में 822  सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इनमें 485 कर्मचारी हाल ही में बंगाल पहुंचे हैं. इससे पहले 315 सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था. 

Advertisement

8 जुलाई को होगा पंचायत चुनाव 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होगा. इसमें 5.67 करोड़ लोग वोट डालेंगे. इस चुनाव में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement