Advertisement

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन के पहले ही दिन हिंसा, कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही राज्य में एक बार फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया है. मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि इस दौरान दो कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना के बाद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है
अनुपम मिश्रा/सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि इस दौरान दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सालार में पंचायत चुनाव की तैयारी के दौरान तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें टीएमसी के 14 कार्यकर्ता घायल हो गए.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही राज्य में एक बार फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया है. मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि इस दौरान दो कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना के बाद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 

जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के रतनपुर नवदीप गांव में शाम को अज्ञात हमालावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम फूलचांद शेख है. वह केरल में माइग्रेंट मजदूर है और वह 10 दिन पहले ही अपने गांव आया था. शाम के वक्त फूलचांद अपने दो दोस्तों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावारों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें फूलचांद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो कांग्रेस कार्यकर्ता मोनिका BB और नियाज शेख घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर ही है.

Advertisement

कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा

घटना के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने पहले ही कहा था कि पंचायत चुनाव में टीएमसी प्रशासन को साथ में लेकर मैदान में उतरेगी और वही हो रहा है. 2018 में भी पंचायत चुनाव में इस तरह खून का अध्याय लिखा गया था. नेताओं को नामांकन भरने नहीं दिया गया था. इस कारण टीएमसी ने करीब 30 हजार सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता था. आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव रक्तरंजित होगा. इसका उदाहरण आज नामांकन फाइल करने के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिया गया है. 

कांग्रेस सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखा. अपने पत्र में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र किया और लिखा कि राज्य में सत्ता धारी पार्टी विपक्ष के नेताओं पर हमला करा रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है. राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की.

टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़े

वहीं, मुर्शिदाबाद के सालार में पंचायत चुनाव के लिए कैंडिडेट की सूची तैयार करने के दौरान टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए. भरतपुर से विधायक हुमायूँ कबीर और सालार से टीएमसी ब्लॉक प्रेसिडेंट के सदस्यों के बीच बहस के बाद झड़प हो गई. इसमें टीएमसी के 14 कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

गुरुवार को हुआ था चुनाव की तारीखों का ऐलान

राज्य चुनाव आयोग ने आठ तारीख को ही पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान किया था. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे. वहीं, 11 जुलाई को काउंटिंग होगी. नौ जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरा जाएंगे. वहीं,15 जून नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement