Advertisement

पश्चिम बंगाल: पार्क में संग घूमने पर पंचायत ने कराई जबरन शादी, युवक ने की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक पंचायत ने युवक को प्यार करने की वजह से जबरन शादी की सजा सुनाई. युवक ने फरमान के बाद खुदकुशी कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जबरन शादी की वजह से युवक ने की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर) जबरन शादी की वजह से युवक ने की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)
अनुपम मिश्रा
  • मालदा,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • मंदिर में जबरन कराई गई शादी
  • युवक के घरवालों ने नहीं मानी शादी
  • परेशान लड़के ने की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक पंचायत ने प्यार करने की सजा के तौर पर जबरन शादी कराई है. पंचायत की ओर से जबरन कराई गई शादी के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली है. पंचायत तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने बिठाई थी, जिनका नाम प्रकरण में सामने आ रहा है. कंगारू कोर्ट का यह फैसला एक लड़के की जिंदगी निगल गया. 

Advertisement

दरअसल 20 वर्षीय मानिक मंडल को रविवार को एक बागीचे में इंटर की एक छात्रा के साथ गांव के कुछ रंगबाज नेताओं ने पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों को ले जाकर पंचायत बिठाई गई. पंचायत में यह तय किया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए. सजा के तौर पर शादी का फरमान पंचायत ने जारी कर दिया.

रविवार को ही दोनों को गांव के एक मंदिर में ले जाकर जबरन विवाह सूत्र में बांध दिया गया. शादी के बाद पंचायत ने दोनों को लेकर जाकर लड़के के घर छोड़ दिया. घर पर लड़के की मां ने शादी को मानने से इनकार कर दिया है और घटना का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि रिश्ता मंजूर नहीं है साथ. उस वक्त मानिक के पिता भी काम से बाहर गए थे.

मालदा: 19 साल के बेटे ने मां-बाप समेत मार दिए घर के चार लोग, बड़े भाई ने 4 महीने बाद खोला राज 

Advertisement

मां ने शादी मानने से किया इनकार

गांव के लोगों ने उनकी किसी भी बात को सुनने से इनकार कर दिया, दोनों को घर के भीतर जबरन छोड़ दिया. मानिक की मां के साथ उसकी बहस भी इन्हीं बातों को लेकर हुई. तकरार बढ़ने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. 

पुलिस कर रही केस की पड़ताल

यह घटना मालदा के मानिकचक के मानकुट बांध इलाके की है. इस गांव में तृणमूल कांग्रेस का पंचायत पर कब्जा है. तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की ओर से ही पंचायत बुलाई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरे प्रकरण में किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement