Advertisement

पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए समय बढ़ाएं, केंद्रीय बलों की तैनाती पर करें विचार- कोलकाता HC

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. SEC ने चुनाव में नामांकन के लिए सिर्फ 7 दिन (9 जून से 15 जून तक) का समय दिया है. ऐसे में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था. विपक्ष ने पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती और नामांकन दाखिल करने के लिए अधिक समय की मांग की थी. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग (SEC) को अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने SEC को 8 जुलाई को होने वाले चुनावों के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने पर विचार करने और नामांकन दाखिल करने की अवधि बढ़ाने का भी आदेश दिया है. 

Advertisement

दरअसल, पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. SEC ने चुनाव में नामांकन के लिए सिर्फ 7 दिन (9 जून से 15 जून तक) का समय दिया है. ऐसे में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि नामांकन दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. विपक्षी दलों का कहना है कि सात दिनों में 60,000 से अधिक सीटों के लिए नामांकन करना आसान नहीं है. 

पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने हाईकोर्ट का रुख किया था. विपक्ष ने पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती और नामांकन दाखिल करने के लिए अधिक समय की मांग की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement