Advertisement

बंगालः ED के छापे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, कारोबारी आमिर खान UP से गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने ED के एक्शन के बाद बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक बंगाल पुलिस ने कारोबारी आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में ED ने कारोबारी आमिर खान के घर से दो सप्ताह पहले 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

कोलकाता पुलिस ने ED के एक्शन के बाद बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक बंगाल पुलिस ने कारोबारी आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में ED ने कारोबारी आमिर खान के घर से दो सप्ताह पहले 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था.


मोबाइल ऐप धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने साल 2021 में एक बैंक की शिकायत के आधार पर करोबारी आमिर खान के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने कारोबारी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ईडी ने ये कार्रवाई कोलकाता को गार्डनरीच इलाके में की थी. जांच एजेंसी आऱोपी आमिर खान की इस मामले में तलाश कर रही थी. बताया जा रहा था कि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी आमिर टीम को नहीं मिला. एजेंसी के अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाईं. साथ ही नकदी की सही कीमत का पता लगाने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. इसके बाद एक ट्रक भी शाम को स्टील की बड़ी-बड़ी टंकियां लेकर मौके पर पहुंच गया था, ताकि जब्त की गई नकदी को बैंक में जमा करने के लिए ले जाया जा सके.

CRPF के जवानों ने ED की टीमों को गार्डन रीच, पार्क स्ट्रीट और मोमिनपुर में पहुंचाया था.  ईडी ने एक बयान में कहा कि 'ई-नगेट्स' गेमिंग ऐप के प्रमोटर आमिर खान और अन्य के खिलाफ छापेमारी की गई है. इसके लिए टीम ने 6 जगहों पर तलाशी ली थी.

Advertisement

ईडी की छापेमारी के बाद आमिर फरार हो गया था. कोलकाता पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. फेडरल बैंक ऑफ इंडिया ने नासिर खान के बेटे बिजनेसमैन आमिर खान के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. फरवरी 2021 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. ईडी ने कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की थी. 
 

(इनपुट- राजेश साहा)

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement