Advertisement

सिख सुरक्षाकर्मी की पगड़ी पर घिरी पश्चिम बंगाल पुलिस, जारी की सफाई

बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई के दौरान पगड़ी खुल जाने पर तमाम राजनीतिक दलों और सिख संगठनों की तरफ से नाराजगी जताई गई थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

बंगाल पुलिस ने दी सफाई (फोटो: Twitter/@WBPolice) बंगाल पुलिस ने दी सफाई (फोटो: Twitter/@WBPolice)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • हरभजन सिंह ने बीजेपी नेता का पोस्ट शेयर किया
  • बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात थे सिख सुरक्षाकर्मी
  • वीडियो में पुलिस सुरक्षाकर्मी से हाथापाई करती दिखी

बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई के दौरान पगड़ी खुल जाने पर तमाम राजनीतिक दलों और सिख संगठनों की तरफ से नाराजगी जताई गई थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. पुलिस ने साफ किया है कि पगड़ी उतारने की कोई कोशिश नहीं की गई थी. पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिख रहा है कि हाथापाई में गिरते समय सिख व्यक्ति की पगड़ी अपने आप खुल कर गिर गई थी.

Advertisement

अपने बयान में पुलिस ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति कल के विरोध प्रदर्शन में हथियार ले जा रहा था. हमारे अधिकारी के साथ हाथापाई में पगड़ी अपने आप गिर गई (ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई). किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं है. इसके साथ ही पुलिस ने उस घटना का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें एक पुलिसकर्मी संबंधित व्यक्ति को खींचते हुए नजर आ रहा है.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि पश्चिम बंगाल पुलिस सभी धर्मों का सम्मान करती है. अधिकारी ने विशेष रूप से उस व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले अपनी पगड़ी वापस पहनने को कहा था. पुलिस ने इसके साथ ही सिख व्यक्ति की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह पगड़ी पहने हुए नजर आ रहा है. फोटो के बारे ट्वीट में कहा गया है संलग्न फोटो को पुलिस स्टेशन में ले जाने से ठीक पहले क्लिक किया गया है. पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा है कि हम राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था मामला

आपको बता दें कि बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति एक बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात था. कल बीजेपी की रैली के दौरान पुलिस के द्वारा पिटाई के दौरान उसकी पगड़ी खुल गई थी. जिसके बाद हरभजन सिंह ने बीजेपी नेता इंप्रीत सिंह बक्शी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement