Advertisement

बंगालः 'विरोधियों को वोट देने की सजा मिल रही है', चुनाव बाद हिंसा पर राज्यपाल धनखड़ का ट्वीट

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महीनेभर से ज्यादा बीत गए हैं. लेकिन यहां अब भी हिंसा का दौर जारी है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाए हैं.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर वीडियो भी शेयर किया है. (फाइल फोटो-PTI) राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर वीडियो भी शेयर किया है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर किया हमला
  • लिखा- बर्बरता कर रहे लोगों को प्रोत्साहित कर रही पुलिस

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महीनेभर से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन यहां हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट कर कहा कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा अब भी जारी है और ये मानवता को शर्मसार कर देगी. इसके साथ उन्होंने क्षतिग्रस्त घरों के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा कि पुलिस तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

Advertisement

एक के बाद एक ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "चुनाव बाद भड़की हिंसा अब भी जारी है, जो मानवता को शर्मसार कर देगी. राज्य पुलिस बर्बरता में शामिल लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. ये सब लोकतंत्र में वोट देने की 'हिम्मत' करने वाले विरोधियों को 'सजा' और 'अनुशासित' करने के लिए किया जा रहा है."

— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 5, 2021

— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 5, 2021

अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि डीजीपी से हिंसा की सारी जानकारी साझा की गई है. उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि सद्बुद्धि बनी रहेगी और कानून व्यवस्था बहाल होगी. ऐसा न हो कि लोकतंत्र हमेशा के लिए खतरे में पड़ जाए." उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि ऐसे विनाश और पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि अब वक्त आ गया है कि अधिकारी जागें और कानून के अनुसार अपनी ड्यूटी का पालन करें.

Advertisement

दरअसल, बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. उसके बाद से ही यहां हिंसा का दौर शुरू हो गया था. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बीजेपी ने आरोप भी लगाया कि हिंसा की वजह से लोग बंगाल से पलायन करने को मजबूर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement