Advertisement

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, बंगाल सरकार ने कहा- मान ली मांगें

कोलकाता के आरजी कर असप्तला में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले के बाद जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन अब भी चल रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने आज आईएमए समेत संबंधित अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी. इसमें उनसे प्रदर्शन खत्म करने की अपील की गई है.

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने डॉक्टर के साथ की बैठक पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने डॉक्टर के साथ की बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहित विभिन्न संघों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, ताकि आगे का रास्ता निकाला जा सके. इस बीच जूनियर डॉक्टरों के प्रमुख संगठन, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने आज राजभवन 'अभिजान' (मार्च) का आह्वान किया था.

डाक्टरों के विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि डाक्टरों के दस मांगों में सात को मान लिया गया है. उन्होंने कहा कि आज हमारी मुलाकात सीनियर डॉक्टरों से हुई. इन डाक्टरों के साथ 2 घंटे से ज्यादा समय तक बैठक चली, जिसमें डॉक्टरों ने अपनी कई मांगों को सामने रखा.

Advertisement

भूख हड़ताल खत्म करने का अनुरोध

मनोज पंत ने कहा कि दस मांगों में सात पर सहमति बन गई और उन्हें मान लिया गया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जूनियर डाक्टर बाकी के तीन मांगों को लेकर एक निश्चित समय सीमा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीनियर डाक्टरों के साथ हुई बैठक के माध्यम से हमने जूनियर डॉक्टरों से भी अनुरोध किया है कि वो अपना भूख हड़ताल खत्म कर दें.

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन

9 अगस्त को अपने एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद बंगाल समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. डॉक्टरों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने की बात लगातार कही जा रही है. इस मांग को लेकर बंगाल के जूनियर डाक्टरों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस के बाद राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी.

Advertisement

हालांकि, 21 सितंबर को 42 दिनों बाद सरकार के आश्वासन पर इन डाक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दिया था, लेकिन 5 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता में अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement