Advertisement

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में कोर्ट ने शाहजहां शेख को CBI की हिरासत में भेजा

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए मामले को लेकर शाहजहां शेख को सीबीई की हिरासत में भेज दिया गया है. संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई ने खुद हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

शाहजहां शेख (फाइल फोटो) शाहजहां शेख (फाइल फोटो)
राजेश सोनी
  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहजहां शेख रविवार को बशीरहाट अदालत में पेश हुए. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शाहजहां शेख को चार दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई ने खुद हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को बंगाल सरकार से शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. इस बार सीबीआई अपने साथ केंद्र सुरक्षा बल लेकर पहुंची थी. इससे पहले सीआईडी की टीम शाहजहां को मेडिकल के लिए लेकर गई थी.

हाईकोर्ट ने क्या कहा था?

कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा था कि हम पांच मार्च को दिए गए अपने आदेश को लेकर गंभीर हैं. सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी गई है लेकिन अब तक हमारे आदेश पर कोई स्टे नहीं आया है इसलिए बुधवार शाम 4.15 मिनट तक शाहजहां को सीबीआई को सौंप दिया जाए.कोर्ट ने कहा था कि हमने अवमानना को लेकर नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते में बंगाल सीआईडी विभाग को हलफनामे जवाब दाखिल करने को कहा है. कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बावजूद राज्य पुलिस ने इस आदेश का पालन नहीं किया है, आरोपी को यह कहते हुए नहीं सौंपा गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 55 दिन की फरारी, 43 केस और केंद्र-बंगाल टकराव के बाद कोर्ट का दखल... ऐसे CBI के शिकंजे में आया शाहजहां शेख

ED पर हुआ था हमला

पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में अकुंजीपारा स्थित शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुची ED अधिकारियों पर करीब 200 स्थानीय लोगों हमला किया था. इस झड़प के दौरान कई अधिकारी घायल हो गए थे. 

24 जनवरी को ईडी और आयकर विभाग ने फिर मारा था छापा
ED पर हमले का आरोपी शाहजहां शेख फरार था, इसी दौरान एक बार फिर ED और IT ने उसके खिलाफ एक्शन लिया था. 24 जनवरी को ईडी ने एक बार फिर लाव-लश्कर के साथ राशन घोटाले के आरोपी शाहजहां शेख के आवास पर दस्तक दी. मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से ज्यादा जवान और स्थानीय पुलिस की टीमें पहुंचीं थीं. बाद में आयकर विभाग की एक टीम भी तलाशी अभियान में शामिल हुई. दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की थी. ईडी की टीम ने शाहजहां शेख के घरों में लगे ताले तोड़ दिए थे और कई दस्तावेज हाथ लगे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement