Advertisement

तालाब में गिरा 13 साल का बच्चा, शख्स ने CPR देकर बचाई जान

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक शख्स ने अपनी सूझबूझ से एक 13 वर्षीय लड़के की जान बचा ली. अगर शख्स समय पर लड़के को सीपीआर नहीं देता तो उसकी मौत हो सकती थी.

बच्चे को सीपीआर देते लोग (Source- Meta Ai) बच्चे को सीपीआर देते लोग (Source- Meta Ai)
aajtak.in
  • दक्षिण 24 परगना,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय लड़के को तालाब से खींचकर और सीपीआर देकर बचा लिया. जानकारी के मुताबिक लड़का अपने चाचा के यहां गया था और तालाब के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तलाब में गिर गया. वहीं, पास में ही खेल रही लड़के की बहन की नजर उसपर पड़ी तो वह चिल्लाने लगी. इस पर युवक आया और सीपीआर देकर जान बचा लिया.

Advertisement

चाचा के घर आया था लड़का

इस संबंध में जानकारी देते हुए बरुईपुर जिला पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के की पहचान अरित्रा डे के रूप में हुई है. वह कोलकाता का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही अपने चाचा के यहां टॉलीगंज इलाके में आया था. वह शनिवार को तालाब के पास खेल रहा था, तभी अचानक तालाब में गिर गया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: जगन्नाथ भजन गाते समय मंच पर गिरे ADM, हार्ट अटैक से मौत!

तलाब में गिरते ही अरित्रा ने मदद के लिए आवाज लगाई. ऐसे में पास ही खड़ी उसकी बहन ने शोर मचाया. इस पर स्थानीय व्यक्ति सुकुमार हलदर तालाब में कूद गया और अरित्रा को तालाब से बाहर निकाला. साथ ही वह अरित्रा को सीपीआर देने लगा. जिससे अरित्रा की जान बच गई.

Advertisement

सीपीआर देकर ऐसे बचाई जान

अधिकारी ने बताया कि हलदर ने हाल ही में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) का प्रशिक्षण लिया है. लड़के को बचाने में "हलदर की सीपीआर ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई. तालाब से निकालने के बाद उसने सबसे पहले अरित्रा की सांस नली को साफ किया और उसे समय रहते होश में लाकर बचा लिया. इसके बाद अरित्रा को आगे के इलाज और रिकवरी के लिए एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement