
पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी जैसे ही भवानीपुर के आशुतोष कॉलेज पहुंचे, कॉलेज के छात्रों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. अधिकारी नाराज हो गए और वहां से चले गए. दरअसल, वह पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कॉलेज गए थे.
घटना के बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर इसके बारे में लिखते हुए टीएमसी पर इसका आरोप लगाया. उन्होंने लिखा- पुलवामा दिवस पर, शहीद जवानों को उनके अंतिम बलिदान के लिए सम्मान देने के लिए एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने आशुतोष कॉलेज पहुंचा. ये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर के अंतर्गत आता है. यहां तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मेरे साथ मारपीट की.
बता दें कि हाल में सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में हिंदुओं को खतरे में बताते हुए कहा था कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल की स्थिति जम्मू-कश्मीर से भी बदतर हो गई है. सुवेंदु ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा की थी. निकाय चुनावों में हेरफेर करने के लिए बंगाल में लोकतंत्र के लिए गैस चैंबर जैसा माहौल बना दिया है.