Advertisement

बंगाल में राष्ट्रवादी सरकार के बनते ही स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीता- शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान कर दिया है कि अगर बंगाल में एक राष्ट्रवादी सरकार बन जाती है तो हर स्कूली किताब का गीता एक अटूट हिस्सा बन जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा है कि गीता सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि दुनियादारी समझने की ये बेहतरीन किताब है.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के बावजूद सरकार बनाने से चूक गई बीजेपी अब फिर खुद को जमीन पर मजबूत करने का प्रयास कर रही है. कहने को अभी भी ममता बनर्जी की पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं, लेकिन बीजेपी तमाम तरह के मुद्दे उठा माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. ऐसा ही एक मुद्दा है 'भगवत गीता' का जिसे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने उठा दिया है. 

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान कर दिया है कि अगर बंगाल में एक राष्ट्रवादी सरकार बन जाती है तो हर स्कूली किताब का गीता एक अटूट हिस्सा बन जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा है कि गीता सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि दुनियादारी समझने की ये बेहतरीन किताब है. वसुधैव कुटुंबकम और बहुजन हिताय बहुजन सुखाय गीता का मूल मंत्र रहा है. हमारे प्रधानमंत्री भी हमेशा सब का साथ सब का विकास की बात करते हैं. ऐसे में हर राष्ट्रवादी को अब साथ आना चाहिए. गुजरात में गीता को हर किताब का हिस्सा बना दिया गया है. अब अगर बंगाल में भी ऐसी ही सरकार का गठन हो जाता है तो गीता को स्कूली किताबों का हिस्सा बनाया जाएगा.

अब जानकारी के लिए बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने एक ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया था. उस कार्यक्रम में ही उन्होंने अपने विचार रखते हुए ये गीता का मुद्दा उठाया. बंगाल की जैसी राजनीति रही है, वहां पर ऐसे तमाम धार्मिक मुद्दे तुरंत राजनीतिक रूप ले लेते हैं और बयानबाजी का दौर शुरू हो जाता है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी दुर्गा पूजा और उसके पंडालों को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था. एक तरफ बीजेपी ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया था तो ममता ने भी भरी सभा में चंडी पाठ कर सभी को चौंका दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement