Advertisement

पश्चिम बंगाल में TMC नेता समेत 3 लोगों की हत्या, बाइक रोककर हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये घटना दक्षिण 24 परगना जिले की है. यहां अज्ञात लोगों ने बाइक से जा रहे टीएमसी नेता स्वपन माझी और उनके दो साथियों पर फायरिंग कर दी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में हुई वारदात
  • कैनिंग से टीएमसी पंचायत सदस्य की हत्या, दो कार्यकर्ताओं की भी मौत

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये घटना दक्षिण 24 परगना जिले की है. यहां अज्ञात लोगों ने बाइक से जा रहे टीएमसी नेता स्वपन माझी और उनके दो साथियों पर फायरिंग कर दी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में टीएमसी नेता स्वपन माझी अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने बाइक रोककर तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. तीनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोके और बम मिले हैं. 

Advertisement

स्वप्न मांझी कैनिंग से टीएमसी पंचायत सदस्य थे. उनकी गोपालनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके दो साथियों की भागते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. बाजार से लौटते समय भीड़भाड़ वाले इलाके में हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया.

अन्य दो मृतकों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदार के तौर पर हुई है. पुलिस को वारदात वाली जगह से बम और बुलेट मिले हैं. टीएमसी ने इस हत्या के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कैनिंग से टीएमसी विधायक पी दास ने दावा किया है कि स्वप्न माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि कुछ लोग उनकी हत्या कर सकते हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement